क्या किआ कैरेंस से बेहतर है टोयोटा की नई रुमियन MPV? यहां जानिए
जापान की वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने अपनी टोयोटा रुमियन से पर्दा उठा दिया है। यह कंपनी की लाइनअप में उपलब्ध चौथी MPV हो गई है। यह गाड़ी मारुति सुजुकी अर्टिगा का रीबैज वर्जन है और कंपनी ने इसे मारुति सुजुकी के साथ मिलकर बनाया है। भारतीय बाजार में इस गाड़ी का मुकाबला किआ मोटर्स की कैरेंस से होगा, जो 3 इंजनों के विकल्प में आती है। आइये तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी 7-सीटर गाड़ी बेहतर होगी।
किआ कैरेंस को मिला है बेहतर लुक
टोयोटा रुमियन MPV अर्टिगा पर आधारित है। हालांकि, अर्टिगा की तुलना में यह थोड़ी अधिक प्रीमियम दिखती है। इसमें नए फॉगलैंप, इनोवा क्रिस्टा जैसी ग्रिल और नए डुअल-टोन अलॉय व्हील के साथ नया बंपर दिया गया है। 2023 किआ कैरेंस में 16-इंच के अलॉय व्हील्स, बीच में पतली लाइट स्ट्रिप के साथ रैपराउंड LED टेललैंप और ORVMs पर इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल दिए गए हैं। इस तरह लुक के मामले में किया कैरेंस थोड़ी बेहतर दिखती है।
डायमेंशन में कौन-सी गाड़ी है बड़ी?
डायमेंशन की बात करें तो किआ कैरेंस की लंबाई 4540mm, चौड़ाई 1800mm और ऊंचाई 1700mm है। इस गाड़ी का व्हीलबेस 2780mm है। दूसरी तरफ टोयोटा रुमियन की लंबाई 4395 mm, चौड़ाई 1735mm और ऊंचाई 1690mm है।
किआ कैरेंस में है 3 इंजनों के विकल्प
रुमियन में मारुति सुजुकी अर्टिगा के 1.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 103hp की पावर और 137Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें फैक्ट्री से फिट हुई CNG किट भी है। कैरेंस में 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल पावरट्रेन का विकल्प है। पेट्रोल इंजन 160PS की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि इसका डीजल इंजन 115hp की पावर जनरेट करता है। साथ ही इसमें एक 1.4-लीटर डीजल इंजन का भी विकल्प मिलता है।
दोनों गाड़ियों में दिए गए हैं ये फीचर्स
टोयोटा रुमियन में बड़ा 7-सीटर केबिन दिया गया है, जिसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, की-लेस एंट्री और एक फ्लैट-बॉटम पावर स्टीयरिंग व्हील उपलब्ध है। इसमें ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला इंफोटेनमेंट कंसोल भी मिलेगा। किआ कैरेंस में भी 7-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें ड्यूल टोन डैशबोर्ड, लेदरेट असबाब, एयरवेंट, एम्बिएंट लाइट्स, एक सनरूफ, एक बोस साउंड सिस्टम, 6 एयरबैग और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल मिलता है।
कौन-सी गाड़ी है बेहतर?
टोयोटा रुमियन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान है कि कंपनी इसे 12 लाख रुपये के आस-पास उतार सकती है। दूसरी तरफ किआ कैरेंस को 10.45 लाख रुपये देकर खरीदा जा सकता है। इस गाड़ी के टॉप मॉडल की कीमत 18.90 लाख रुपये है। भले ही रुमियन टोयोटा की किफायती गाड़ी होगी, लेकिन इसमें कैरेंस से कम फीचर्स दिए गए हैं। इस वजह से हमारा वोट किआ कैरेंस को जाता है।