#NewsBytesExplainer: मारुति सुजुकी की सफल कारों में से एक बलेनो की क्या है कहानी?
मारुति सुजुकी बलेनो देश में उपलब्ध एक किफायती हैचबैक गाड़ी है। एक समय था, जब हुंडई i20 की बिक्री प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में सबसे अधिक होती थी। ऐसे में इस गाड़ी हुंडई i20 लॉन्च से मुकाबला करने के लिए मारुति ने अपनी बलेनो लॉन्च की और इसकी जबरदस्त बिक्री होने लगी। मात्र एक साल में ही इस गाड़ी की एक लाख यूनिट्स बिक गई थीं। आज हम आपके लिए इस दमदार गाड़ी की कहानी लेकर आए हैं।
साल 2015 में पहली बार लॉन्च हुई थी बलेनो
भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी बलेनो को साल 2015 में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इसे 1.2-लीटर पेट्रोल और CNG इंजन के विकल्प में उतारा था। इससे पहले हुंडई की i20 देश में लॉन्च हो चुकी थी। हालांकि, बलेनो को बेहतर लुक और आरामदायक केबिन दिया गया था। यही वजह है कि बेहद ही कम समय में यह गाड़ी लोगों की पसंदीदा कार बन गई और धीरे-धीरे इसकी बिक्री बढ़ने लगी।
कब-कब अपडेट हुई है मारुति बलेनो?
लॉन्च होने के बाद 2016 में इस हैचबैक कार को पहला अपडेट मिला और इसमें डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) को जोड़ा गया। अपडेट होने के बाद यह गाड़ी पहले से बेहतर दिखने लगी। इसके बाद 2019 में कंपनी ने इस गाड़ी को माइल्ड हाइब्रिड इंजन के साथ लॉन्च किया। साल 2022 में इस गाड़ी के दूसरे जनरेशन का मॉडल लॉन्च हुआ। इसमें गाड़ी के लुक और केबिन को अपडेट किया गया और नए फीचर्स जोड़े गए।
हर महीने होती है इस गाड़ी की इतनी बिक्री
मारुति सुजुकी बलेनो को भारतीय बाजार में खूब पसंद किया जाता है। लॉन्च होने के बाद से अब तक इस प्रीमियम हैचबैक की लगभग 12 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री हुई है। यह नेक्सा प्रीमियम आउटलेट के माध्यम से बेची जाती है। कंपनी इस कार पर 13,999 रुपये से सब्सक्रिप्शन प्लान भी दे रही है। साल 2021 तक इस गाड़ी की 10 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई थी। हर महीने इसकी 15,000 से 18,000 यूनिट्स की बिक्री होती है।
कितनी सुरक्षित है मारुति बलेनो?
बलेनो को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 0-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस गाड़ी को विभिन्न सेफ्टी रेटिंग के आधार पर एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 20.03 फीसदी रेटिंग मिली, जबकि चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 17.06 प्रतिशत रेटिंग मिली है। पैदल यात्री सुरक्षा और कमजोर ट्रैक उपयोगकर्ताओं के लिए कार ने अच्छा स्कोर किया है, जिसमें इसे 64.06 प्रतिशत की रेटिंग मिली है, वहीं सुरक्षा सहायता प्रणालियों के संबंध में रेटिंग 6.98 प्रतिशत है।
कैसा है मारुति सुजुकी बलेनो का लुक?
मारुति सुजुकी ने बलेनो को पिछले साल ही अपडेट किया है। इसके लगभग सारे बॉडी पैनल को फिर से डिजाइन किया गया है। इसका साइड लुक काफी हद तक मौजूदा मॉडल की तरह ही दिखता है। पीछे की तरफ नई बलेनो में टेलगेट डिजाइन, बंपर और LED हाइलाइट्स के साथ नए एल-आकार के टेललैंप्स को अपडेट किया गया है। इसमें मस्कुलर बोनट, क्रोम आउटलाइन के साथ ब्लैक-आउट ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, पावर एंटेना और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर भी दिए गए हैं।
कुल 11 वेरिएंट में आती है मारुति बलेनो
भारतीय बाजार में इस कार को 4 ट्रिम्स- सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा के साथ 11 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। कार में रिमोट कीलेस एंट्री, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटो AC और फॉलो मी होम हैडलैंप्स दिए गए हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, इम्मोबिलाइजर, रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरे दिए गए हैं। साथ ही बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी है।
डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ आती है यह गाड़ी
मारुति सुजुकी बलेनो में 1.2 लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन करीब 89hp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और नए AGS गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बता दें कि मैनुअल वेरिएंट में यह कार 22.3 किमी प्रति लीटर और ऑटोमैटिक वेरिएंट में 22.9 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी।
इन फीचर्स के साथ आती है मारुति बलेनो
नई मारुति सुजुकी बलेनो में 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसे पिछले 7-इंच की स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम की तुलना में काफी अधिक सुविधाएं प्रदान करेगा। इसके अलावा खास स्टैंडअलोन और बड़ा स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन यूनिट डिजाइन किया है। नए टचस्क्रीन में बिल्कुल नया इंटरफेस दिया गया है, जिसमें क्रिस्पर ग्राफिक्स हैं। स्मार्टप्ले प्रो प्लस में इन-बिल्ट नेविगेशन सिस्टम, हेड अप डिस्प्ले और ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गए हैं।
इस कीमत पर आती है मारुति बलेनो
भारतीय बाजार में बलेनो के सभी वेरिएंट्स को 6.35 लाख से 9.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच खरीदा जा सकता है। यह गाड़ी हुंडई i20 हैचबैक से मुकाबला करती है।