2023 टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट का फ्रंट डिजाइन हैरियर EV से होगा प्रेरित, जानिए बाकी बदलाव
कार निर्माता टाटा मोटर्स की नेक्सन फेसलिफ्ट का फ्रंट डिजाइन पहली बार सामने आया है। ताजा तस्वीरों के अनुसार, इसका फ्रंट डिजाइन काफी हद तक हैरियर EV से प्रेरित नजर आता है। नई नेक्सन के फ्रंट बंपर पर रिपोजिशन किया हुआ हेडलैंप क्लस्टर, नए सेंट्रल एयर इनटेक और इसके ऊपर कनेक्टेड LED लाइट बार के साथ एक नई आकर्षक ग्रिल दी गई है। लेटेस्ट कार में बदलाव के तौर पर नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील भी मिलेंगे।
इन फीचर्स से लैस होगी नई नेक्सन
नई टाटा नेक्सन के केबिन के डिजाइन की बात करें तो अंदर एक नया स्टीयरिंग व्हील, 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक नया डिजिटल डैशबोर्ड मिलेगा। देखने से पता चलता है कि डैशबोर्ड से बटन पूरी तरह हटा दिए गए हैं और सभी कंट्रोल टच सेंसिटिव कंसोल या टचस्क्रीन के माध्यम से होंगे। इसमें सेफ्टी के लिए ADAS तकनीक की पेशकश की जा सकती है, जिसमें हाई बीम असिस्ट और लेन डिपार्चर वार्निंग जैसी सुविधाएं मिल सकती है।
फेसलिफ्टेड नेक्सन में मिलेगा नया पावरट्रेन
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट की इंजन लाइनअप में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसमें नई जनरेशन का 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 123bhp की पावर और 225Nm टॉर्क देने में सक्षम होगा। इसमें मौजूदा मॉडल के समान 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प भी होगा। फीचर अपडेट के कारण नई नेक्सन की कीमत इसके मौजूदा मॉडल से अधिक होगी, जिसकी वर्तमान में शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।