टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट के केबिन की जानकारी आई सामने, जानिए क्या है नया
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स इस समय अपनी नई टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट की टेस्टिंग कर रही है। कंपनी इस गाड़ी को सितंबर में लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसमें सेफ्टी के लिए ADAS तकनीक की पेशकश की जा सकती है, जिसमें हाई बीम असिस्ट और लेन डिपार्चर वार्निंग जैसी सुविधाएं मिल सकती हैं। लॉन्च से पहले इस गाड़ी के केबिन की कुछ तस्वीरें सामने आ गई हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।
टाटा कर्व पर आधारित है नेक्सन फेसलिफ्ट
लुक की बात करें तो टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट कंपनी की नई डिजाइन लैंग्वेज पर आधारित है। देखने में यह गाड़ी काफी काफी हद तक टाटा कर्व जैसी ही लगती है। इसमें एक मस्कुलर बोनट, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ LED हेडलैंप, सामने की तरफ एक नई स्लिक ग्रिल, बेहतर ऐरोडायनेमिक्स के लिए चौड़ा एयर डैम और रेक विंडस्क्रीन भी उपलब्ध होगी। इसमें इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ORVMs, रूफ रेल्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और अलॉय व्हील्स मिलेंगे।
केबिन में क्या मिलेगा नया?
नई टाटा नेक्सन में ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की उम्मीद है। इसके मौजूदा मॉडल में 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। साथ ही इस गाड़ी में 3-जोन फ्लैट-बॉटम स्टेयरिंग व्हील की जगह नया 2-जोन स्टेयरिंग व्हील मिलेगा। इसमें एक नया सेंट्रल कंसोल और ड्यूल टोन डैशबोर्ड, एक नया ऑल-डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एक 360-डिग्री कैमरा और वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर भी मिलेगा।
नेक्सन फेसलिफ्ट में मिल सकता है नया इंजन
रिपोर्ट्स की माने तो अपकमिंग नेक्सन में नए 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जायेगा, जिसे कंपनी ने कुछ महीने पहले ही शोकेस किया था। इसके अलावा इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलेगा। इसमें ऑटोमैटिक और मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। वर्तमान में टाटा नेक्सन दो इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसमें पहला 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जबकि दूसरा 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन उपलब्ध है।
क्या होगी अपकमिंग नेक्सन की कीमत?
2023 टाटा नेक्सन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च इवेंट में दी जाएगी। हम उम्मीद करते हैं कि SUV की कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी अधिक होगी, जो भारत में 7.8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) खरीदी जा सकती है।
नई ऑफ-रोडर SUV भी लेकर आ रही टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स ऑफ-रोडर महिंद्रा थार और मारुति जिम्नी को टक्कर देने के लिए एक दमदार 4X4 SUV लाने की योजना बना रही है। संभावना है कि यह नई जनरेशन की टाटा सिएरा हो सकती है, जो कंपनी की आइकॉनिक कार रही है। दरअसल, भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में लाइफस्टाइल SUVs की मांग में वृद्धि देखी गई है, इसी के चलते कंपनी इस सेगमेंट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की तैयारी कर रही है।