Page Loader
क्या नई मर्सिडीज-AMG SL 55 4मैटिक+ रोडस्टर देश में उपलब्ध BMW M8 से बेहतर है? 
BMW M8 बनाम मर्सिडीज-AMG रोडस्टर

क्या नई मर्सिडीज-AMG SL 55 4मैटिक+ रोडस्टर देश में उपलब्ध BMW M8 से बेहतर है? 

लेखन अविनाश
Jun 24, 2023
10:38 am

क्या है खबर?

जर्मनी की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज ने भारत में नई मर्सिडीज-AMG SL 55 4मैटिक+ रोडस्टर को लॉन्च दिया है। कंपनी इस सुपरकार को कम्प्लिटली बिल्ट यूनिट (CBU) रूट से लाएगी। भारतीय बाजार में इस गाड़ी का मुकाबला BMW की M8 कूपे से होगा, जो देश में पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। आइये कार की तुलना से समझते हैं कि M8 ग्रैंड-टूरर की तुलना में नई SL 55 4मैटिक+ रोडस्टर कितनी बेहतर है।

लुक

अधिक स्पोर्टी दिखती है मर्सिडीज-AMG  SL 55 रोडस्टर

मर्सिडीज-AMG SL 55 रोडस्टर में एंगुलर LED हेडलाइट्स, ऐरो के आकार के डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), एक ढलान वाली छत, पैनामेरिकाना ग्रिल, फ्रेमलेस दरवाजे, क्वाड एग्जॉस्ट सिस्टम, LED टेललैंप और ब्लैक-आउट 20-इंच के AMG अलॉय व्हील दिए गए हैं। वहीं BMW M8 में सी-आकार के DRLs के साथ 'लेजरलाइट' हेडलैंप, स्लीक किडनी ग्रिल, लंबा और मस्कुलर बोनट, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, एक डकटेल स्पॉइलर, रैप-अराउंड LED टेललाइट्स और 20-इंच जेट ब्लैक अलॉय व्हील मिलते हैं।

पावरट्रेन

अधिक पावरफुल है BMW M8 कॉम्पिटिशन का इंजन 

मर्सिडीज-AMG SL 55 रोडस्टर में 4.0-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है, जो 496hp की पावर और 700Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। BMW M8 में 4.4-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन मिलता है, जो 625hp की पावर और 750Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। SL 55 रोडस्टर में AMG परफॉर्मेंस 4मैटिक+ ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप के साथ 9-स्पीड AMG स्पीडशिफ्ट MCT गियरबॉक्स मिलता है, जबकि M8 में एक्सड्राइव ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन उपलब्ध है।

केबिन

कैसा है दोनों गाड़ियों का केबिन? 

मर्सिडीज-AMG SL 55 रोडस्टर में (2+2) 4-सीटर केबिन मिलता है. जिसमें हीटेड और वेन्टीलेटेड बकेट्स-टाइप की फ्रंट सीटें, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, एक हेड-अप डिस्प्ले, कई एयरबैग और ADAS तकनीक दिए गए हैं। वहीं BMW M8 कॉम्पिटिशन में स्पोर्टी केबिन मिलता है, जिसमें मेरिनो चमड़े के साथ बकेट्स-टाइप की सीटें, एक अलकेन्टारा हेडलाइनर, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, मनोरंजन के लिए बोवर्स एंड विल्किंस सराउंड साउंड सिस्टम, कई एयरबैग और ADAS तकनीक मिलते हैं।

कीमत

कौन-सी गाड़ी है बेहतर? 

भारत में मर्सिडीज-AMG SL 55 रोडस्टर को 2.35 करोड़ रुपये में लॉन्च किया गया है। दूसरी तरफ BMW M8 कॉम्पिटिशन कूपे की कीमत 2.44 करोड़ रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है। अपने सेगमेंट में दोनों ही गाड़ियां पावरफुल इंजन और प्रीमियम लुक में आती हैं। हालांकि, हमारा वोट M8 कॉम्पिटिशन कूपे को जाता है। इस गाड़ी में अधिक पावरफुल ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन मिलता है। साथ ही इसकी परफॉरमेंस भी SL 55 रोडस्टर से बेहतर है।