MG कॉमेट EV की टीजर इमेज में दिखा केबिन का इंटीरियर
क्या है खबर?
MG मोटर्स इंडिया घरेलू बाजार में कॉमेट EV को लॉन्च करने के लिए तैयार है।
कंपनी ने शुक्रवार को इसकी एक टीजर इमेज जारी की है, जिसमें माउंटेड कंट्रोल्स के साथ स्टीयरिंग व्हील का डिजाइन नजर आता है।
कॉमेट EV में सिल्वर ट्रिम के साथ फ्यूचरिस्टिक दिखने वाला केबिन है। इसमें डुअल 10.25-इंच स्क्रीन के साथ एक स्लीक डैशबोर्ड मिलता है।
कार में फंकी 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील है। यह भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में सस्ती इलेक्ट्रिक कार हो सकती है।
बैटरी पैक
एक चार्ज में देती है 200-250 किलोमीटर की रेंज
कॉमेट EV वूलिंग एयर EV पर आधारित है और यह 2-दरवाजे वाली छोटी कार है।
इसमें डुअल प्रोजेक्टर हेडलैंप और एक चार्जिंग पोर्ट है, जो फ्रंट फेशिया के सेंटर में स्थित है।
कार में LED DRLs के साथ LED लाइट बार, वर्टिकल टेल लाइट्स दी गई हैं।
इस कार में 17.3kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो 40bhp की पावर देने में सक्षम है।
एक बार चार्ज करने पर यह 200-250 किलोमीटर की रेंज देती है।