होंडा एलिवेट बनाम सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस: तुलना से समझिये कौन-सी SUV है बेहतर
कार निर्माता सिट्रॉन ने भारतीय बाजार में अपनी C3 एयरक्रॉस कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च कर दी है। इसे 25,000 रुपये की टोकन राशि के साथ बुक किया जा सकता है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या शोरूम्स पर बुक किया जा सकता है और डिलीवरी 15 अक्टूबर से शुरू होगी। देश में इस गाड़ी का मुकाबला होंडा एलिवेट से होगा। आइये कार की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी गाड़ी है बेहतर।
कैसा है दोनों गाड़ियों का लुक?
होंडा एलिवेट को बॉक्सी लुक मिला है और यह देखने में भी काफी मस्कुलर लगती है। इसमें सामने हेक्सागोनल ब्लैक-आउट ग्रिल और डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ चौकोर हेडलैंप दिए गए हैं। सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस में बड़ी ग्रिल, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), फॉगलाइट हाउसिंग के साथ नए डिजाइन का बंपर और नए मिक्स्ड मेटल के पहिए दिए गए हैं, जिससे यह SUV पहले से अधिक स्पोर्टी लगती है। लुक के मामले में एलिवेट अधिक प्रीमियम है।
डायमेंशन में कौन-सी गाड़ी है बड़ी?
सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस की लंबाई 4323mm, चौड़ाई 1796mm और ऊंचाई 1669mm है, वहीं होंडा एलिवेट की लंबाई 4312mm, चौड़ाई 1790mm और ऊंचाई 1650mm है। इस हिसाब से C3 एयरक्रॉस थोड़ी बड़ी है।
होंडा एलिवेट में है पावरफुल इंजन
नई होंडा एलिवेट में कंपनी का HEV मजबूत हाइब्रिड सिस्टम वाला 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन उपयोग किया गया है। यह इंजन 6,000rpm पर 119hp की पावर और 1,700rpm पर 145Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस में 1.2-लीटर की टर्बो पेट्रोल यूनिट है। यह इंजन लगभग 110hp की पावर और 190Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। एलिवेट 16.9 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देती है, जबकि C3 18.5 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देती है।
दोनों गाड़ियों में दिए गए हैं ये फीचर्स
होंडा एलिवेट का केबिन काफी प्रीमियम है। इसमें फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और लेदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स हैं। सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस में 10.1 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए डुअल LED स्क्रीन की सुविधा दी गई है। सुरक्षा के लिए दोनों गाड़ियों में 6 एयरबैग, ABS और हिल असिस्ट जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं।
कौन-सी गाड़ी है बेहतर?
होंडा एलिवेट के SV ट्रिम को 11 लाख रुपये, V ट्रिम को 13.21 लाख रुपये, VX ट्रिम को 14.60 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। इस गाड़ी के टॉप ZX मॉडल की कीमत 16 लाख रुपये है। सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस की कीमतें 9.9 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। दोनों ही गाड़ियों में बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं, लेकिन आकर्षक लुक और अधिक फीचर्स के कारण हमारा वोट होंडा एलिवेट को जाता है।