Page Loader
MG कॉमेट EV का स्पेशल एडिशन गेमर को करेगा आकर्षित, नमन माथुर का होगा डिजाइन
MG कॉमेट EV का स्पेशल एडिशन का डिजाइन तैयार करने के लिए कंपनी ने गेमर नमन माथुर से हाथ मिलाया है (तस्वीर:ट्विटर@mrtechsingh)

MG कॉमेट EV का स्पेशल एडिशन गेमर को करेगा आकर्षित, नमन माथुर का होगा डिजाइन

Apr 10, 2023
02:13 pm

क्या है खबर?

MG मोटर इंडिया ने अपनी MG कॉमेट EV का एक स्पेशल एडिशन लाने की तैयारी कर रही है। इसका डिजाइन तैयार करने के लिए कंपनी ने गेमर नमन माथुर से हाथ मिलाया है। MG इस नए एडिशन के जरिए वीडियो गेमिंग को आकर्षित करेगी। इस नई इलेक्ट्रिक कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर डिजाइन में गेमर माथुर द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण इनपुट का इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी ने इस अपकमिंग मॉडल के फीचर्स के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया है।

लॉन्च 

19 अप्रैल को लॉन्च होगी MG कॉमेट EV 

MG कॉमेट EV को भारत में 19 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी द्वारा नमन माथुर का सहयोग लेना भी इस हाईटेक और सुविधाओं से लैस कार को नए रूप में उतारने की रणनीति का हिस्सा है। गेमिंग से प्रभावित इस स्पेशल एडिशन को नए रंगों और नई तकनीक के साथ उतारा जा सकता है। इसमें 20kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जो एक चार्ज में 250 किलोमीटर की रेंज देगा। इसकी कीमत 15-20 लाख रुपये के बीच हो सकती है।