मारुति सुजुकी SUV सेगमेंट में महिंद्रा और हुंडई को पछाड़ बनी अव्वल, बेची 46,510 यूनिट्स
मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता होने के साथ जुलाई में स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (SUVs) की बिक्री में भी पहले पायदान पर पहुंच गई है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने कंपनी ने 46,510 यूनिट्स की बिक्री के साथ पहली बार SUV सेगमेंट में 25 फीसदी से ज्यादा की बाजार हिस्सेदारी हासिल की है। इससे कंपनी महिंद्रा, हुंडई और टाटा मोटर्स को पीछे छोड़ते हुए भारत में सबसे ज्यादा SUV बेचने वाली कंपनी बन गई है।
महिंद्रा रही दूसरे पायदान पर
मारुति सुजुकी के बाद SUV सेगमेंट में महिंद्रा एंड महिंद्रा का दबदबा है, जिसने जुलाई में 35,845 यूनिट्स बिक्री के साथ 21 प्रतिशत बाजार पर कब्जा जमाया है। अगला नंबर 19 फीसदी की बाजार हिस्सेदारी के साथ देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता हुंडई का है, जिसने SUVs की 32,991 यूनिट्स बेची हैं। चौथे पायदान पर टाटा मोटर्स रही, जिसने इस दौरान 28,147 यूनिट्स की बिक्री कर 16 फीसदी बाजार हिस्सेदारी पर अपनी पकड़ बनाई है।
मारुति ब्रेजा रही है देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV
पिछले महीने मारुति सुजुकी ब्रेजा 16,453 यूनिट्स के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही है। फ्रोंक्स दूसरे स्थान पर रही है, जिसकी 13,220 यूनिट्स बिकी हैं। इसी प्रकार जुलाई में ग्रैंड विटारा, जिम्नी, इग्निस और इनविक्टो की क्रमश: 9,079, 3,778, 3,223 और 757 यूनिट्स बिकी हैं। बता दें, पिछले महीने मारुति ने सभी कारों की कुल 1.81 लाख यूनिट बेची हैं। इसमें छोटी कारों की बिक्री 9,590 और कॉम्पैक्ट कारों में 67,102 यूनिट की बिक्री हुई है।