टाटा ने पिछले साल हर महीने बेची 7,000 इलेक्ट्रिक कारें, दूसरी कंपनियों की ऐसी रही बिक्री
देश में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री लगातार बढ़ रही है और यह बीते साल के बिक्री आंकड़ों में साफ नजर आता है। पिछले साल देशभर में 81,870 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई है। यह 2022 में बिके 38,257 इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) की तुलना में सालाना आधार पर 114 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। शीर्ष पर रही टाटा मोटर्स ने बीते साल में 59,580 की बिक्री के साथ 73 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा जमाया है।
इलेक्ट्रिक कार बिक्री में MG मोटर्स का रहा दूसरा स्थान
इलेक्ट्रिक कार बिक्री के मामले में MG मोटर्स का दूसरा स्थान रहा है, जिसने 175 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 9,430 गाड़ियां बेचकर 11.51 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है। महिंद्रा एंड महिंद्रा 5.13 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर रही है, जिसने 4,201 कारों की बिक्री की है। BYD ने 1,997 इलेक्ट्रिक कार बेचकर 2.43 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ चौथे पायदान पर कब्जा जमाया है, जबकि सिट्राॅन 1,938 की बिक्री के साथ पांचवें नंबर पर रही।
पिछले साल ऐसी रही है लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री
हुंडई ने पिछले साल 1,597 इलेक्ट्रिक कार बेची हैं, जबकि किआ मोटर्स के लिए इनका आंकड़ा 436 रहा है। लग्जरी कार निर्माताओं को भी पिछले साल अपनी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में अच्छी सफलता मिली है। इस दौरान सभी लग्जरी EVs की बिक्री का आंकड़ा 2,582 रहा है। इनमें BMW पिछले साल 1,280 गाड़ियां बेचने में सफल रही है। इसके बाद, वोल्वो (553), मर्सिडीज-बेंज (505), ऑडी (140), पोर्श (95) और जगुआर लैंड रोवर (9) रही हैं।