
महिंद्रा XUV.e8 इलेक्ट्रिक SUV की टेस्टिंग में दिखी झलक, ये फीचर आए सामने
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी XUV.e8 इलेक्ट्रिक SUV को अगले साल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
इसके लिए इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग चल रही है और हाल ही में इसके प्रोटोटाइप को चेन्नई-बेंगलुरू हाइवे पर देखा गया है।
ताजा तस्वीरों में इसके कुछ फीचर सामने आए हैं। इसका काफी हद तक मौजूदा महिंद्रा XUV700 के समान है। यह कार निर्माता की पहली बोर्न इलेक्ट्रिक कार होगी, जिसे नए INGLO EV स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर बनाया है।
खासियत
केबिन में मिलेंगे नई टाटा सफारी जैसे फीचर
आगामी महिंद्रा XUV.e8 में LED लाइटबार और वर्टिकल स्टैक्ड हेडलैंप पॉड्स की खासियत वाला अलग फ्रंट एंड मिलेगा। हालांकि, इलेक्ट्रिक कार का पिछला हिस्सा XUV700 के ICE वर्जन के समान दिखता है।
इसके अलावा, नए पैटर्न और डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स और नई टेललैंप दी जा सकती हैं।
लेटेस्ट कार के केबिन में नई टाटा सफारी के समान 3 बड़ी स्क्रीन और 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल में ऑटोमैटिक गियर शिफ्टर और ड्राइव मोड के लिए गोलाकार डायल मिलेगा।
राइडिंग रेंज
सिंगल चार्ज में दे सकती है 500 किलोमीटर की रेंज
XUV.e8 इलेक्ट्रिक SUV में सिंगल या ड्यूल-मोटर सेटअप मिलने की संभावना है। इसे पावर देने के लिए 80kWh क्षमता की बैटरी मिलने की उम्मीद है।
यह करीब 227-345bhp का पावर आउटपुट देने में सक्षम होगा। इसकी बैटरी एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
यह गाड़ी दिसंबर, 2024 में बाजार में आएगी और कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की उम्मीद है। यह आगामी टाटा हैरियर EV को टक्कर देगी।