
महिंद्रा थार 5-डोर इलेक्ट्रिक 2025 तक होगी पेश, मिलेंगे ये फीचर
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी लाइफस्टाइल SUV थार का 5-डोर मॉडल अगले साल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
इसके बाद कंपनी 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में इसका इलेक्ट्रिक वर्जन उतारेगी। इसका डिजाइन अगस्त में दक्षिण अफ्रीका में पेश किए गए थार इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट के समान ही होगा।
इसे बॉर्न इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म (INGLO-P1 EV) पर तैयार किया जाएगा और 4×4 स्वरूप को बनाए रखते हुए इसमें 5 दरवाजे होंगे।
डिजाइन
कॉन्सेप्ट से मिलता-जुलता होगा डिजाइन
आगामी 5-डोर इलेक्ट्रिक थार में चौकोर फेंडर, चौकोर हेडलैंप, 3 LED स्लैट एलिमेंट्स के साथ एक आयताकार ग्रिल सेक्शन मिलेगा।
इसके साथ ही एक आक्रामक बंपर और उस पर स्पेयरव्हील के साथ एक बॉक्सी टेलगेट, चौकोर LED टेल लैंप सिग्नेचर, काले रंग के डी-पिलर और बड़े आकार के एयरो व्हील होंगे।
केबिन में ग्रैब हैंडल के साथ फ्लैट डैश, कैपेसिटिव कंट्रोल के साथ 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर लाइव स्टेटस पिक्टोग्राम, रोटरी डायल और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा।
राइडिंग रेंज
325 किलोमीटर से ज्यादा की देगी रेंज
आगामी इलेक्ट्रिक थार 5-डोर में 60kWh क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल किया जा सकता है, जो एक बार चार्ज करने पर 325 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने में सक्षम होगा।
यह फॉक्सवैगन की शक्तिशाली मोटर से लैस होगी, जबकि INGLO-P1 पर बनने वाली अन्य इलेक्ट्रिक कारों में BYD की मोटर मिलेगी।
इसका व्हीलबेस 2,775mm से 2,975mm के बीच हो सकता है। भारतीय बाजार में इस EV को लगभग 18.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।