MG ने पहली छमाही की कार बिक्री में बनाई शानदार बढ़त, बेची 29,000 यूनिट्स
MG मोटर्स ने भारत में इस साल की पहली छमाही की बिक्री में सालाना आधार पर 21 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। कार निर्माता ने 2023 में जनवरी-जून के दौरान 29,000 यूनिट्स से अधिक वाहन बेचे हैं, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 24,000 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इसी साल मार्च में ब्रिटिश कंपनी ने 6,051 यूनिट्स के साथ अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री भी हासिल की थी।
ZS EV को लेवल-2 ADAS फीचर से किया लैस
MG मोटर इंडिया ने हाल ही में अपनी ZS EV को एडवांस्ड ड्राइवर एड्स सिस्टम के साथ अपडेट किया है। इलेक्ट्रिक कार में 17 लेवल-2 ADAS सुविधाओं से लैस किया है, जिसमें ट्रैफिक जाम असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, स्पीड असिस्ट सिस्टम, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल की सुविधा मिलती है। ये फीचर्स केवल टॉप-एंड वेरिएंट एक्सक्लूसिव प्रो में पेश किए गए हैं, जिसकी कीमत 27.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसमें बेस वेरिएंट एक्साइट और मिड-स्पेक वेरिएंट एक्सक्लूसिव भी आता है।