MG भारत में ला रही एक और छोटी इलेक्ट्रिक कार, येप माइक्रो-SUV पर होगी आधारित
कार निर्माता MG मोटर्स भारत में एक नई इलेक्ट्रिक माइक्रो-SUV लाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए हाल ही में कंपनी ने अपने सहयोगी ब्रांड बाओजुन की येप इलेक्ट्रिक कार पर आधारित नई कार के लिए डिजाइन पेटेंट दायर किया है। MG कॉमेट EV की लॉन्चिंग के बाद येप भारतीय बाजार में कंपनी को माइक्रो EV सेगमेंट में मजबूत बना सकती है। यह नई इलेक्ट्रिक कार 2025 के आस-पास आने की संभावना है।
नई EV में होंगे येप के समान फीचर्स
नई EV में येप के समान 3-डोर और 4-सीटर लेआउट मिलेगा और डिजाइन भी इससे समानता लिए होगा। गाड़ी में चौकोर LED हेडलाइट, बॉडी के निचले आधे हिस्से पर प्लास्टिक क्लैडिंग, रूफ रेल्स और उभरे हुए व्हील आर्च मिल सकते हैं। इसमें येप के समान रियर एक्सल पर सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी जा सकती है, जो 67bhp की पावर और 140Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 303 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी।