हैरियर पेट्रोल, कर्व सहित ये हैं टाटा मोटर्स की आगामी SUVs, अगले साल होंगी लॉन्च
क्या है खबर?
वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स देश में बेहतरीन गाड़ियों की बिक्री के लिए जानी जाती है। वर्तमान में टाटा देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी है और इस साल कंपनी नेक्सन, हैरियर और सफारी के फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर चुकी है।
अब कंपनी अपनी लाइनअप का विस्तार करने के लिए अगले साल देश में कुछ नई गाड़ियां लॉन्च करने वाली है।
इनमें इलेक्ट्रिक हैरियर, पंच और कर्व जैसी गाड़ियां शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी कुछ पेट्रोल गाड़ियां भी उतारेगी।
#1
टाटा हैरियर पेट्रोल: अनुमानित कीमत 17 लाख रुपये
टाटा मोटर्स की टाटा हैरियर कंपनी की दमदार SUV है। पिछले महीने ही कंपनी ने इस गाड़ी का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया था। अब कंपनी इसे नए पेट्रोल इंजन के साथ उतारने की तैयारी में है।
बता दें, अब तक यह गाड़ी केवल डीजल इंजन के साथ आती है।
टाटा हैरियर लुक और फीचर्स में मौजूदा मॉडल के समान होगी। नए अपडेट के तौर पर इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन जोड़ेगी, जिसे इसी साल ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था।
#2
टाटा कर्व: अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये
अगले साल की शुरुआत में टाटा मोटर्स अपनी कर्व SUV को इलेक्ट्रिक और ICE वेरिएंट में पेश करने वाली है। SUV में एक नया फ्रंट फेसिया देखने को मिलेगा।
इसके पावरट्रेन का खुलासा फिलहाल नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि कर्व EV एक बार चार्ज करने पर 400 से 500 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
कर्व 3-पिन सॉकेट के माध्यम से लैपटॉप, टेंट या अन्य विद्युत उपकरणों जैसे अन्य उपकरणों को भी पावर दे सकेगी।
#3
टाटा पंच EV: अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये
कंपनी ने टाटा पंच के EV प्रोजेक्ट को भी हरी झंडी दे दी है।
कंपनी पंच EV को अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। कंपनी जनवरी, 2023 में टाटा इस कार के प्रोडक्शन वेरिएंट को पेश करने की योजना भी बना रही है।
आगामी ऑल-इलेक्ट्रिक माइक्रो-SUV अल्फा प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। सेगमेंट में इसे टिगोर और नेक्सन EV के बीच में रखा जाएगा। सिंगल चार्ज में यह 350 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगी।
#4
टाटा हैरियर EV: अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये
टाटा अपनी टाटा हैरियर SUV को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है। हैरियर इलेक्ट्रिक का लुक इसके ICE मॉडल के समान ही होगा। हालांकि, नए फीचर्स के तौर पर इनमें पैरानॉमिक सनरूफ और क्लोज्ड ग्रिल को शामिल किया जाएगा।
इस गाड़ी में फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 18 इंच के नए अलॉय व्हील भी उपलब्ध होंगे। इन्हे मैग्नेट इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा जा सकता है। यह सेटअप 100.75hp की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा।
#5
टाटा सफारी पेट्रोल: अनुमानित कीमत 19 लाख रुपये
टाटा हैरियर की तरह ही कंपनी अपनी टॉप ऑफ द लाइन कार टाटा सफारी को पेट्रोल इंजन के साथ उतारने की योजना बना रही है। इस समय सफारी BS6 फेज-II 2.0-लीटर, क्रायोटेक डीजल इंजन के साथ आती है। अब कंपनी इसमें नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन भी जोड़ेगी।
इसमें वेलकम फंक्शन के साथ बोनट पर LED बार, नए LED हेडलैंप मिलेंगे। साथ ही इस गाड़ी में प्रीमियम 7-सीटर केबिन और नए सेफ्टी फीचर के तौर पर ADAS तकनीक की सुविधा होगी।