महिंद्रा की गाड़ियां जनवरी से हो जाएंगी महंगी, कमर्शियल वाहनों के भी बढ़ेंगे दाम
दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा जनवरी, 2024 से अपनी स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (SUVs) और कमर्शियल वाहनों (CVs) की कीमत में बढ़ोतरी करने जा रही है। कंपनी ने बताया कि मुद्रास्फीति और बढ़ी हुई कमोडिटी कीमतों के कारण बढ़ती लागत के चलते कीमतों में इजाफा किया जा रहा है। हालांकि, महिंद्रा ने कीमत वृद्धि का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह SUV और CV के मॉडल्स के हिसाब से अलग-अलग होगी।
कंपनी बना रही उत्पादन बढ़ाने की योजना
कार निर्माता के पास वर्तमान में SUVs की 2.86 लाख यूनिट का ऑर्डर पेडिंग चल रहा है। आने वाले एक साल में कंपनी महिंद्रा XUV400 का अपडेटेड वर्जन, फेसलिफ्टेड XUV300 और महिंद्रा थार 5-डोर उतारेगी। इसके बाद बुकिंग बढ़ने के साथ ग्राहकों को समय पर डिलीवरी का दबाव और वेटिंग पीरियड दोनों बढ़ जाएंगे। इसे देखते हुए कंपनी की मार्च, 2024 तक अपनी मौजूदा 49,000 यूनिट प्रति माह की उत्पादन क्षमता को करीब 55,000 यूनिट तक पहुंचाने की योजना है।
ये कंपनियां भी बढ़ाएंगी कीमत
मुद्रास्फीति और बढ़ी हुई कमोडिटी कीमतों के कारण कई कार निर्माता कंपनियां जनवरी से अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ा देंगी। मारुति सुजुकी अपनी कारों की कीमत में करीब 1.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगी। ऑडी भी अपनी लग्जरी कारों की कीमतों में 2 फीसदी तक की वृद्धि करेगी। इनके अलावा, टाटा मोटर्स भी जनवरी से अपनी गाड़ियों की कीमत में इजाफा करने पर विचार कर रही है। यह वृद्धि कितनी होगी, इसकी जानकारी आने वाले दिनों में दी जा सकती है।