MG मोटर्स भारत में लाएगी नई माइक्रो-SUV, मारुति जिम्नी जैसा होगा फ्रंट लुक
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी MG मोटर्स भारत में एक नई इलेक्ट्रिक माइक्रो-SUV लाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए हाल ही में कंपनी ने अपने सहयोगी ब्रांड बाओजुन की येप इलेक्ट्रिक कार पर आधारित नई कार के लिए डिजाइन पेटेंट फाइल किया है। MG कॉमेट के बाद येप-आधारित यह गाड़ी भारतीय बाजार में कंपनी की दूसरी माइक्रो EV होगी और इसे साल 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। आइये जानते हैं इसमें क्या कुछ मिलने की संभावना है।
बॉक्सी लुक में आएगी यह इलेक्ट्रिक SUV
MG मोटर की बाओजुन येप-आधारित इलेक्ट्रिक SUV को बॉक्सी लुक मिला है, जो हाल ही में लॉन्च हुई मारुति जिम्नी से मिलता है। इसमें मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, एक क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, ब्लैक-आउट रूफ रेल्स,सिल्वर स्किड प्लेट्स, पीछे देखने के लिए ORVMs, ब्लैक क्लैडिंग के साथ फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 15 इंच के डिजाइनर अलॉय व्हील उपलब्ध हैं। इस माइक्रो इलेक्ट्रिक गाड़ी के पिछले हिस्से में 'कार-वॉच' नाम की बड़ी स्क्रीन मिलेगी।
सिंगल चार्ज में 303 किलोमीटर चलेगी MG की यह गाड़ी
कंपनी की तरफ से अभी तक इस गाड़ी के पावरट्रेन की कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, वैश्विक बाजार में उपलब्ध बाओजुन येप मॉडल में रियर एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मौजद है, जिसे 28.1kWh बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है। यह सेटअप 67hp की पावर और 140Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। सिंगल चार्ज में यह माइक्रो इलेक्ट्रिक कार 303 किमी तक की दूरी तय करने में सक्षम है।
गाड़ी में मिलेगा 4-सीटर केबिन
अंदर की तरफ MG की बाओजुन येप-आधारित गाड़ी में आरामदायक 4-सीटर केबिन उपलब्ध होगा। इसमें डुअल-टोन डैशबोर्ड, प्रीमियम फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, रियर एयर वेंट के साथ मैनुअल AC, पावर विंडो, तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। साथ ही इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट पैनल भी मिलेगा। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें मल्टीपल एयरबैग, ABS और EBD जैसे फीचर्स मिलेंगे।
क्या होगी इस गाड़ी की कीमत?
भारतीय बाजार में MG की इस गाड़ी की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये से बीच हो सकती है।
MG मोटर 2028 तक भारत में लॉन्च करेगी 5 नई इलेक्ट्रिक कारें
2028 तक भारत में MG मोटर्स 5 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लाने की योजना बना रही है। इसके लिए कंपनी 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करने की घोषणा कर चुकी है। इससे गुजरात में हलोल स्थित प्लांट का विस्तार किया जाएगा। इसके अलावा MG 5 साल में मैनपावर को 20,000 और प्रोडक्शन क्षमता को 1.20 लाख यूनिट्स से 3 लाख यूनिट्स प्रति वर्ष पर भी पहुंचाने पर काम कर रही है।