टाटा की कारों पर दिसंबर में मिल रही बंपर छूट, जानिए कितना हाे रहा फायदा
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स दिसंबर में अपनी गाड़ियों पर शानदार छूट ऑफर लेकर आई है।
इस महीने आप अल्ट्रोज से लेकर टियागो, टिगोर, नेक्सन और हैरियर सहित अन्य मॉडल्स की खरीद पर अच्छा फायदा उठा सकते हैं।
टाटा टियागो के CNG सिंगल सिलेंडर मॉडल पर 75,000 रुपये की छूट मिल रही है, जबकि ट्विन-सिलेंडर वेरिएंट पर यह 45,000 रुपये है।
इसके पेट्रोल मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट पर छूट क्रमश: 55,000 रुपये और 45,000 रुपये है, जबकि टियागो EV पर 35,000 रुपये है।
टाटा टिगोर
टाटा टिगोर CNG पर मिलेगी 75,000 रुपये की छूट
टाटा टिगोर के सिंगल-सिलेंडर CNG मॉडल पर इस महीने 75,000 रुपये की छूट मिल रही है, जो ट्विन-सिलेंडर मॉडल पर 50,000 रुपये है।
टिगोर पेट्रोल वेरिएंट की खरीद पर 55,000 रुपये की बचत कर सकते हैं, जबकि टिगोर EV पर 40,000 रुपये का फायदा मिलेगा।
टाटा अल्ट्रोज पेट्रोल के मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट पर क्रमश: 40,000 रुपये और 25,000 रुपये की बचत की जा सकती है। डीजल वेरिएंट पर 30,000 रुपये और CNG मॉडल पर 10,000 रुपये की छूट है।
टाटा नेक्सन
टाटा नेक्सन पर मिल रही इतनी छूट
टाटा नेक्सन के पेट्रोल मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट पर आप क्रमश: 60,000 रुपये और 40,000 रुपये की बचत कर सकते हैं, जबकि डीजल वेरिएंट पर 40,000 रुपये की छूट मिलेगी।
प्री-फेसलिफ्ट टाटा हैरियर और सफारी के मैनुअल वेरिएंट पर कंपनी 75,000 रुपये की छूट दे रही है, जबकि ADAS से लैस ऑटोमैटिक मॉडल्स की खरीद पर 1.25 लाख रुपये का फायदा मिलेगा।
इन गाड़ियों के ADAS के बिना आने वाले ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 75,000 रुपये बचा सकते हैं।