टाटा ने जारी किया अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ी का टीजर, 6 अप्रैल को उठेगा पर्दा
टाटा मोटर्स ने आगामी मॉडल का टीजर जारी किया है जो 6 अप्रैल को भारत में दस्तक देने जा रहा है। फिलहाल बस यह पता है कि नया मॉडल टाटा नेक्सन EV और टिगोर EV के साथ शामिल होने वाला एक इलेक्ट्रिक वाहन (EV) होगा। गौरतलब है कि टाटा नेक्सन EV लॉन्ग रेंज, अल्ट्रोज EV और पंच EV पर काम कर रही है, तो ये देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से यह कौन सी गाड़ी है।
यहां देखें टीजर
टाटा नेक्सन लॉन्ग रेंज EV
टाटा नई नेक्सन EV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जो अधिक रेंज और बड़ी बैटरी के साथ आएगी। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, जिससे 6 अप्रैल को आने वाली गाड़ी एक नेक्सन EV होने की संभावना है। यह गाड़ी लंबी रेंज में 40kWh का बैटरी पैक के साथ आ सकती है और लगभग 400 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। डिजाइन के मामले में भी यह मौजूदा मॉडल से अलग होगी।
टाटा पंच EV
टाटा पंच के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी अप्रैल के आस-पास आने की उम्मीद है, इसलिए आगामी गाड़ी के रूप में इसे भी लॉन्च करने की संभावना है। नई टाटा पंच अल्ट्रोज के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों क लिए खास बनाए गए ALFA आर्किटेक्चर को साझा करती है। हालांकि, तकनीकी विशिष्टताओं के बाकी में जानकारी आना अभी बाकी है। टाटा ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि उसके सभी भविष्य के इलेक्ट्रिक वाहन जिपट्रॉन पावरट्रेन तकनीक का उपयोग करेंगे।
10 EV लाने वाली है टाटा
जानकारी के लिए आपको बता दें कि टाटा इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेगमेंट में तहलका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी आने वाले कुछ सालों में 10 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां पेश करने वाली है। हालांकि, पूरे पोर्टफोलियो की जानकारी अभी नहीं मिली है। टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस के प्रेसिडेंट शैलेश चंद्रा ने बताया है कि कंपनी की अगले पांच सालों में EV सेगमेंट में 15,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है।
ज्यादा उत्पादन का है लक्ष्य
कंपनी ने अपने वेंडरों को बताया है कि वह इस साल 50,000 यूनिट्स और आने वाले सालों में 1.2 लाख से 1.5 लाख यूनिट्स का उत्पादन करेगी। अनुमान है कि अगर टाटा इस लक्ष्य को पूरा कर लेती है, तो EV व्यवसाय में वित्तीय वर्ष 2023 में टाटा मोटर्स को 5,000 करोड़ रुपये का लाभ हो सकता है। इस तरह टाटा आने वाले सालों में इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में मजबूत दावेदार बन सकती है।