दिल्ली में लर्नर लाइसेंस धारकों को मिली बड़ी राहत, इस दिन तक बढ़ी वैधता
क्या है खबर?
देश की राजधानी दिल्ली में लर्निंग लाइसेंस रखने वालों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है।
दिल्ली परिवहन विभाग ने गुरुवार को घोषणा की है कि लर्नर लाइसेंस की वैधता को दो महीने बढ़ाकर 31 मई, 2022 कर दिया गया है। पहले इसकी अंतिम तिथि 31 मार्च थी।
तारीख आगे बढ़ाने का मकसद लोगों को स्किल टेस्ट के लिए पर्याप्त समय उपलब्ध कराना है।
नई तारीख की जानकारी दिल्ली परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्विटर पर दी है।
कारण
क्या है तारीख आगे बढ़ाने का कारण?
गहलोत द्वारा ट्विटर पर जारी अधिसूचना के मुताबिक, कई लर्नर लाइसेंस धारक, जिन्हें 1 फरवरी, 2020 से 31 मार्च, 2022 के बीच कोरोना महामारी के कारण वैध घोषित किया गया था, उन्हें अभी तक स्किल टेस्ट के लिए अपॉइन्टमेंट नहीं मिली हैं। दूसरी तरफ ड्राइविंग स्किल टेस्ट के लिए उपलब्ध स्लॉट की तुलना में आवेदकों की संख्या काफी ज्यादा है।
इसलिए इस समस्या के समाधान के तौर पर सीमा समय को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
अवधि
पहले भी बढ़ाई जा चुकी है समयसीमा
ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, जब दिल्ली सरकार ने लर्नर लाइसेंस धारकों के लिए इसकी समय सीमा को बढ़ाया है।
इससे पहले कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के कारण भी दिल्ली सरकार ने 21 जनवरी, 2022 की वैधता सीमा को बढ़ाकर 31 मार्च 2022 तक करने की घोषणा की थी।
अब दो महीने और विस्तार करने का ऐलान किया गया है। हालांकि, दिल्ली के परिवहन मंत्री ने साफ कर दिया है कि यह आखिरी मौका होगा।
आवेदन प्रक्रिया
ऐसे कर सकते हैं लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदन
लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको sarathi.parivahan.gov.in पर जाना होगा।
स्क्रीन पर RTO विकल्प दिखेगा, जिसके बाद फेसलेस विकल्प को चुनकर अपना आधार नंबर भरें।
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर OTP आएगा, जिसके बाद स्क्रीन पर दिए गए फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरें और आवश्यक दस्तावेज दें।
जो मोबाइल नंबर आधार कार्ड में रजिस्टर्ड है उसे ही फॉर्म में सबमिट करें।
इसके बाद फीस जमा करके आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें ।
लर्निंग लाइसेंस टेस्ट
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (LDL) घर बैठे बनवाना सकते हैं।
इसके लिए लोगों को RTO ऑफिस का चक्कर लगाने के बजाय घर बैठे लाइसेंस बनवाने की सुविधा मुहैया कराई जा रही है।
पहले लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए तीन महीने का समय लगता था, लेकिन इस आदेश के बाद से कुछ घंटों में ही आपका लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बन जाएगा। साथ ही इसे विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड भी किया जा सकता है।