भारत में जल्द आ सकती है रेनो की नई कार अरकाना, हाइब्रिड-इंजन के साथ होगी लॉन्च
रेनो ने हाल ही में देश में डस्टर SUV का उत्पादन बंद करने की घोषणा की है। फिलहाल कंपनी नेक्स्ट-जेन रेनॉल्ट डस्टर पर काम कर रही है, जिसे 2023-24 में लॉन्च किया जा सकता है। वर्तमान में कंपनी भारत में कूप दिखने वाली अरकाना की टेस्टिंग कर रही है। इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। स्पॉटेड मॉडल CMF-B प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसकी पुष्टि पीछे की तरफ दी गई ई-टेक हाइब्रिड बैज से की जा सकती है।
दो प्लेटफॉर्म पर बनी है अरकाना
जानकारी के लिए आपको बता दें कि रेनो कैप्चर और डस्टर के समान, अरकाना कूप SUV को दो प्लेटफार्मों में पेश किया जाता है। यूरोपीय बाजारों के लिए CMF-B और भारत के लिए पुराना BO प्लेटफॉर्म। रेनो भारतीय बाजार में अपनी SUV पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है और अरकाना उनमें से एक हो सकती है। SUV को कंपनी द्वारा भारतीय ड्राइविंग परिस्थितियों के तहत प्रदर्शन का परीक्षण करने के लिए आयात किया गया था।
कैसा है कार का लुक?
अरकाना SUV को कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में भारत में आयात किया जा सकता है। डिजाइन की बात करें तो इसमें सी-आकार के LED हेडलैम्प और स्लोपिंग रूफ इसे नॉचबैक लुक प्रदान करती है। वहीं, इसमें ऐरो कट डिजाइन और नए LED टेललैंप्स दिए जा सकते हैं। ट्राइबर और किगर की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कंपनी मौजूदा उत्पादन क्षमता का पूरी तरह से उपयोग करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
कार में मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स
अरकाना में 9.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसमें पार्किंग और ड्राइवर सहायता जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इसमें पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और बोस साउंड सिस्टम भी दिया गया है।
दो इंजन के विकल्प के साथ आ सकती है अरकाना
कंपनी इस कार को दो पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन के विकल्प के साथ पेश कर सकती है। इसमें, पहला माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक और 138bhp की पावर जनरेट करने वाला 1.3-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ एक सेलिफ़्ट-चार्जिंग ई-टेक सिस्टम और दो इलेक्ट्रिक मोटर्स दिए जाने की संभावना है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें क्लच-लेस डॉगबॉक्स मिलेगा। ई-टेक का इस्तेमाल शहर में ड्राइविंग के दौरान किया जा सकता है और इससे पेट्रोल की भी बचत होगी।
क्या हो सकती है इसकी कीमत?
भारतीय बाजार में इसके कीमत और उपलब्धता की कोई भी जानकारी अभी तक समाने नहीं आई है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी शुरूआती कीमत 10 से 12 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
रेनो अब हाइड्रोजन-संचालित कारों की ओर ध्यान दे रही है। कंपनी ने हाल ही में एक कॉन्सेप्ट कार को टीज किया, जो कि कंबशन इंजन के साथ एक हाइड्रोजन कार है। रेनो ने अभी तक कॉन्सेप्ट कार के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन जानकारी के मुताबिक कंपनी इस साल मई में इसे पेश करने की योजना बना रही है। बता दें कि हाइड्रोजन कारों में यह रेनो का पहला प्रयास है।