नई जीप मेरिडियन SUV का टीजर जारी, सामने आए कई नए फीचर्स
क्या है खबर?
जीप इंडिया ने अपनी आगामी 7-सीटर SUV मेरिडियन का टीजर जारी कर दिया है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि इसमें ऑफ-रोड क्षमताएं होंगी।
टीजर के अनुसार मेरिडियन SUV में बर्फ, मिट्टी और रेत सहित विभिन्न इलाकों पर चलने के लिए ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है।
मेरिडियन कंपनी की पहली तीन-पंक्ति और सात सीटों वाली SUV होगी, जिसे भारत में लॉन्च किया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
कंपनी ने जारी किया है यह टीजर
Embrace superiority on every terrain.
— Jeep India (@JeepIndia) February 21, 2022
Gear up for an SUV that’s #SuperiorByNature. Coming soon.#JeepIndia #NewCompassTrailhawk #OIIIIIIIO pic.twitter.com/TBU4fLRecY
डिजाइन
कैसा है कार का लुक?
जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह कार जीप कंपास पर आधारित है। कार का डिजाइन मौजूदा 5-सीटर मॉडल से काफी मिलता-जुलता है।
बाहरी फीचर्स की बात करें तो खिड़कियों पर जीप का सिग्नेचर क्रोम डिजाइन साफ देखा जा सकता है। साथ ही 7-बॉक्स ग्रिल है, जो कंपास की तुलना में कम गहरा है।
साथ ही इसमें स्लिम LED हेडलैंप, फॉग लैंप और DRL बंपर पर नीचे लगाए गए हैं।
जानकारी
इस कीमत पर लॉन्च होगी कार
नई 7-सीटर ग्रैंड कमांडर (मेरिडियन) 26 लाख से 32 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर भारतीय बाजार में आने की उम्मीद है। मार्केट में इसका मुकाबला फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर, इसुजु MU-X, स्कोडा कोडियाक और महिंद्रा अल्टुरस G4 से होगा।
इंजन
फोर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आएगी यह कार
भारत में जीप मेरिडियन 2.0 लीटर के चार-सिलेंडर मल्टीजेट डीजल इंजन के साथ आएगी।
अनुमान है कि यह इंजन 170hp की पावर और 380Nm टॉर्क जनरेट करेगा। इस तरह यह कंपास की तुलना में अधिक शक्तिशाली होगी।
इंजन पूरी तरह से 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा।
साथ ही जीप के सभी मॉडलों की ही तरह कमांडर में भी फोर व्हील ड्राइव (4x4) सिस्टम मिलेगा।
टेस्टिंग
हर तरह के सड़कों पर हो चुकी है कार की टेस्टिंग
जीप इंडिया के हेड निपुण जे महाजन ने बताया कि जीप मेरीडियन की गुणवत्ता, इंजीनियरिंग और क्षमता के विभिन्न मानकों पर इसका प्रदर्शन जांचने के लिए इसे कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत के हर तरह के इलाकों में टेस्ट किया गया है।
इस दौरान इसने 5,000 किलोमीटर की टेस्टिंग दूरी भी कवर की।
उम्मीद है कि इसे हर क्षेत्र में चलने योग्य बनाने के लिए 4X2 और 4X4 ड्राइवट्रेन वर्जन में पेश किया जाएगा।
जानकारी
मिल सकते हैं ये बेहतरीन फीचर्स
केबिन में SUV के लोअर सेंटर कंसोल पर रोज गोल्ड एक्सेंट देखने को मिलता है। इसमें 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पैरानॉमिक सनरूफ, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई फीचर्स है।
अपकमिंग लॉन्च
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
जीप इस मार्च में भारत में अपनी कंपास ट्रेलहॉक SUV के 2022 संस्करण को लॉन्च करने की संभावना है।
डिजाइन की बात करें तो इसमें मस्कुलर बोनट, सात-स्लॉट ग्रिल, ऑटोमैटिक LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और डुअल-टोन पेंटवर्क होगा। इसके किनारों पर रूफ रेल्स, ORVMs, और 17-इंच के पांच-स्पोक अलॉय व्हील्स भी दिए जाएंगे।
कार में 2.0-लीटर का मल्टीजेट डीजल इंजन मिलेगा जो 170hp की पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।