Page Loader
महिंद्रा लाने वाली है नई XUV300, भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट
महिंद्रा ला रही है नई XUV300

महिंद्रा लाने वाली है नई XUV300, भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

लेखन अविनाश
Mar 25, 2022
07:30 am

क्या है खबर?

देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा इस समय अपनी नई स्कॉर्पियो को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वहीं, कंपनी की पाइपलाइन में कई गाड़ियां हैं, जिन्हे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। खबर है कि कंपनी अपनी XUV300 को भी अपडेट करने वाली है। हाल ही में इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

डिजाइन

कैसा है कार का लुक?

डिजाइन की बात करें तो XUV300 फेसलिफ्ट में नया बोनट, एक क्रोम-फिनिश्ड ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम, सिल्वर स्किड प्लेट्स और DRLs के साथ स्लीक प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दिए गए हैं। कार के किनारों पर रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और 17-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ रूफ-माउंटेड एंटेना और रैप-अराउंड LED टेललाइट्स भी उपलब्ध हैं। डायमेंशन की बात करें तो इसका व्हीलबेस 2,600mm है और ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm है।

इंजन

इंजन के बारे में मिली है ये जानकारी

जानकारी के लिए बता दें कि ने 2020 ऑटो एक्सपो में XUV300 स्पोर्ट एडिशन को 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ शोकेस किया गया था। यह इंजन 130bhp की पावर और 230Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है, जो कि मौजूदा 1.2 लीटर इंजन से 20bhp और 30Nm ज्यादा है। इस वेरिएंट को SUV का रेसियर वेरिएंट होने का दावा किया गया था, जिसे पहले ही कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।

फीचर्स

केबिन में मिल सकते हैं ये फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो XUV300 फेसलिफ्ट के केबिन में कई बदलाव किए जा सकते हैं। वर्तमान में इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस एंट्री, पार्किंग सेंसर और क्रूज कंट्रोल के साथ एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्ट के साथ नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल दिया जा सकता है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें इसमें सात एयरबैग, ABS, EBD, रियर-व्यू कैमरा, क्रैश सेंसर और इंजन इम्मोबिलाइजर दिए गए हैं।

कीमत

क्या होगी नई XUV300 की कीमत?

नई XUV300 की कीमतों का खुलासा अभी नहीं किया गया है। हालांकि, इसे मौजूदा मॉडल से प्रीमियम रखा जाएगा। वर्तमान में इसकी कीमत 7.95 से 13.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ बनाने के लिए महिंद्रा 2027 तक 16 नए इलेक्ट्रिक वाहन (EV) लॉन्च करने वाली है। इस लाइनअप में एक नया मॉडल शामिल होने जा रहा है जिसे XUV400 नाम दिया जाएगा।