साइबर्ग इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रेंज की कीमत आई सामने, जल्द शुरू होगी बुकिंग
दिल्ली के स्टार्टअप इग्निट्रॉन मोटोकॉर्प ने साइबर्ग नाम के तहत आने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों की पूरी रेंज की कीमत को पेश कर दिया है। जल्द ही इनकी बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। इस मोटरसाइकिल रेंज में क्रूजर बाइक साइबर्ग योडा, बॉब-ई और GT 120 बाइक हैं। खास बात है कि साइबर्ग योड को देश की पहली 'मेड इन इंडिया' इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरबाइक होने का दावा किया जा रहा है। वहीं बाकी दो बाइक्स रेगुलर और स्पोर्ट्स सेगमेंट में आती हैं।
कैसा है इन मोटरसाइकिलों का लुक?
साइबर्ग योडा मोटरबाइक को ब्रांड के सर्वश्रेष्ठ उत्पाद के रूप में डिजाइन और सुविधाओं के लिए लैस किया गया है और यह भारतीय बाजार में सिल्वर और ब्लैक रंग में उपलब्ध होगी। वहीं, बॉब-ई बाइक को डर्ट मोटरबाइक्स की तरह डिजाइन किया गया है। इसमें ग्राहको को ब्लैक और रेड रंग मिलते हैं। GT 120 एक स्पोर्ट बाइक है, जिसे ब्लैक और डार्क पर्पल रंग के साथ पेश किया गया है।
लेटेस्ट फीचर्स से लैस हैं तीनों मोटरसाइकिलें
योडा को सबसे कठिन और चरम इलाकों में चलने के लिए चौड़े टायर्स दिए गए हैं, जिसे रोड पर बेहतर ग्रिप देने के लिए डिजाइन किया गया हैं। इन तीनों बाइक्स में ग्राहकों की सुविधा के लिए लो-सेट हैंडलबार, स्लीक LED हेडलैंप और DRL, उठे हुए फ्रंट फेंडर, ट्रेंडी LED टर्न सिग्नल, सिंगल-पीस सीट और एलिवेटेड टेल सेक्शन जैसी सुविधाएं दी गई है। साथ ही बाइक्स पर लगी आरामदायक सीट से आप लम्बी दूरी तय कर सकते हैं।
दी गई है दमदार बैटरी रेंज
बॉब-ई मोटरबाइक के बैटरी पैक की बात करें तो यह 2.88 kWH लिथियम-आयन बैटरी से लैस है, जो BLDC हब मोटर से जुड़ी है। इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा और रेंज 110 किलोमीटर की है। इसकी तुलना में योडा इलेक्ट्रिक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे और रेंज 150 किलोमीटर है। GT 120 को 4.68 kWh लिथियम-आयन बैटरी मिलती है जो 180 किमी की रेंज और 125 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड के साथ आती है।
क्या है इनकी कीमत?
साइबर्ग इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों की नई रेंज के तहत योडा क्रूजर मोटरबाइक की कीमत 1,84,999 रुपये रखी गई है, जबकि GT 120 मोटरसाइकिल 1,64,999 रुपये के साथ आती है। डर्ट बाइक के रूप में आई बॉब-ई को 1,14,999 रुपये के साथ पेश किया गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
इग्निट्रॉन मोटोकॉर्प अपनी मोटरसाइकिलों के लिए बैटरी स्वैपिंग स्टेशनों के साथ-साथ सड़क के किनारे चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए एक पार्ट्नर्शिप भी कर रही है। इस साझेदारी के तहत हर एक किलोमीटर पर चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे। ये कॉम्पैक्ट होम चार्जिंग सॉकेट हैं जो 30 मिनट में 50 प्रतिशत की फास्ट चार्जिंग देते हैं। साथ ही चार्जिंग स्टेशनों के मालिकों को सर्विस फी और आपूर्ति के अलावा एक प्रीमियम शुल्क का फायदा भी दिया जाएगा।