इनोवा के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को जल्द पेश करेगी टोयोटा, प्रोटोटाइप की तस्वीरें हुई लीक
जकार्ता में आयोजित किए जा रहे इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो में आधिकारिक रूप से पेश करने से पहले टोयोटा इनोवा इलेक्ट्रिक कार की तस्वीरें लीक हो गई हैं। लीक हुई तस्वीरो में इनोवा पर आधारित ये इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट प्रोटोटाइप मॉडल के रूप में नजर आ रहा है। डिजाइन की बात करें तो यह भारत में मौजूदा इनोवा क्रिस्टा के समान ही दीखता है। रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही इसका उत्पादन शुरू हो सकता है।
डिजाइन में किया गया है यह बदलाव
टोयोटा इनोवा इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार का डिजाइन इसके मौजूदा मॉडल के समान है। हालांकि, इसे एक इलेक्ट्रिक कार जैसा लुक देने के लिए कुछ छोटे मोटे बदलाव भी किए हैं। कार के फ्रंट ग्रिल को पैक ग्रिल से रिप्लेस कर दिया गया है। इसमें हेक्सागॉनल फ्रेम, LED हेडलैंप्स के साथ इंटीग्रेटेड LED डेटाइम रनिंग लैंप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार में नया फ्रंट बंपर, वर्टिकल शेप में फॉगलैंप हाउसिंग और नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं।
कार में मिलेगा ये फीचर्स
इसका इंटीरियर भी मौजूदा इनोवा जैसा ही लग रहा है। इस इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट में इनोवा की तरह टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 3-स्पोक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार को इलेक्ट्रिक लुक देने के लिए इसके केबिन में नील एसेंट्स का इस्तेमाल किया गया है। कार के पॉवरट्रेन और रेंज के बारे में कोई भी जानकरी अभी तक सामने नहीं आई है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग्स मिलेंगे।
भारत में शुरू हो चुकी इनोवा फेसलिफ्ट की टेस्टिंग
टोयोटा जल्द ही अपनी नई जनरेशन की इनोवा कार लॉन्च करने वाली है। कंपनी इन दिनों इस कार की टेस्टिंग में लगी हुई है। इनोवा के नई जनरेशन मॉडल में कई बदलाव किए जाएंगे। टेस्टिंग के दौरान दिखी कार पूरी तरह से कैमोफ्लेज से ढकी हुई थी। हालांकि, इसके नए अलॉय व्हील्स और नए LED टेल लाइट साफ देखे जा सकते थे। कार के किनारों पर इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और क्रोमेड विंडो लाइन्स भी मिलेंगे।
इन फीचर्स के साथ आएगी नई इनोवा
2023 इनोवा को फ्रंट-व्हील-ड्राइव लेआउट में पेश किए जाने की संभावना है, जिसमें यह पेट्रोल और पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन विकल्प में आएगी। केबिन की बात करें तो इसमें कनेक्टिविटी के लिए 8.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल दिया जा सकता है। इसके अलावा कार में एक हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर और डोर एज लाइटिंग मिलने की उम्मीद है। 2023 टोयोटा इनोवा को मौजूदा मॉडल से थोड़ा प्रीमियम रखा जाएगा। मौजूदा टोयोटा इनोवा का पेट्रोल वेरिएंट 17.18 लाख रुपये की कीमत पर आता।