टाटा ऐस का ऑल-इलेक्ट्रिक वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
टाटा मोटर्स भारत में अपनी EV रेंज का विस्तार कर रही है। इसी क्रम में टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भारतीय बाजार में ऐस के पेश किए जाने के ठीक 17 साल बाद इसका इलेक्ट्रिक वेरिएंट ऐस EV लॉन्च किया है। टाटा ऐस को 'छोटा हाथी' के नाम से बाजार में पहचान मिली थी और यह गाड़ी अपने सेगमेंट में बेस्टसेलर रही है। इसकी भारतीय ई-कॉमर्स डिलीवरी मोबिलिटी में 70 प्रतिशत से अधिक की पैठ है।
टाटा के नए EVOGEN प्लेटफॉर्म पर है आधारित
टाटा ऐस EV टाटा के नए इवोजेन (EVOGEN) प्लेटफॉर्म पर आधारित है। कंपनी का कहना है कि यह एक बार चार्ज करने पर यह 154 किलोमीटर की रेंज दे सकेगी। इसे IP67 की रेटिंग प्राप्त है जो कुछ हद तक इसके पार्टस का वाटर-प्रूफ होना प्रमाणित करता है, जो लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में जरुरी है। इसका कंटेनर हल्के वजन वाले टिकाऊ मटेरियल से बना है जो ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स की आवश्यकताओं के अनुरूप है।
कनेक्टेड कार के फीचर्स से लैस है नई ऐस EV
ऐस EV सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित है जो 36bhp और 130nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। और इसे 0 से 30 की स्पीड पकड़ने में महज 7 सेकंड लगेंगे। इस EV में कनेक्टेड कार तकनीक भी प्रदान की गई है, जो बैटरी की स्थिति और वाहन के कंडीशन की लाइव निगरानी सहित रियल-टाइम कनेक्टिविटी देगी। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रियर पार्किंग कैमरा, नेविगेशन सिस्टम आदि फीचर्स भी दिए गए हैं।
कितनी होगी ऐस EV की कीमत ?
टाटा ऐस पहले से ही पेट्रोल, डीजल और CNG वेरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी ने अभी तक ऐस EV की कीमतों की घोषणा नहीं की है, लेकिन मौजूदा ऐस की कीमतों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसकी कीमत 6-7 लाख रुपये तक रहेगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
टाटा मोटर्स ने कई ई-कॉमर्स ब्रांडों और डिलीवरी ऑपरेटरों जैसे अमेजन , बिगबास्केट, सिटी लिंक, डीओटी, फ्लिपकार्ट, लेट्सट्रांसपोर्ट, एमओईविंग और येलो ईवी के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने 'टाटा यूनीईवर्स' (UniEVerse) का भी अनावरण किया है, जो इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास के लिए बनाया गया एक वातावरण है। इसके तहत निर्माताओं को ज्यादा फास्ट चार्जिंग स्टेशन, 24×7 सर्विस सपोर्ट, और आसान फाइनेंस जैसी सुविधाएं उपभोक्ताओं तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।
EV बाजार में सबसे आगे है टाटा
टाटा मोटर्स वर्तमान में नेक्सॉन EV और टिगोर EV की बदौलत भारतीय EV बाजार में सबसे आगे है। हाल ही में टाटा मोटर्स ने कर्व और अविन्या जैसी कॉन्सेप्ट EVs से पर्दा उठाया था। जिमके अगले कुछ वर्षों में आने की उम्मीद है।