महंगी हुई टोयोटा ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर, कंपनी ने बढ़ाये दाम
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर 1 मई से अपनी ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर की एक्स-शोरूम कीमतों में 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने वाली है। सेमीकंडक्टर की कमी, स्टील, एल्युमीनियम, तांबा, प्लास्टिक और कीमती धातुओं जैसी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में पिछले एक साल में काफी वृद्धि हुई है। इस वजह से वाहनों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। इससे पहले अप्रैल में टोयोटा ने अपनी बेस्ट सेलिंग कार फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा की कीमतें बढ़ाई थी।
टोयोटा ग्लैंजा: कीमत 6.39 लाख से शुरू
टोयोटा अपनी हाल ही में लॉन्च हुई ग्लैंजा की कीमत को 2 प्रतिशत तक बढ़ाने वाली है। डिजाइन की बात करें तो यह कार हाल ही में लॉन्च हुई बलेनो फेसलिफ्ट के समान दिखती है। इसमें मस्कुलर बोनट, क्रोम आउटलाइन के साथ ब्लैक-आउट ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, पावर एंटेना और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर भी दिए गए हैं। इसमें 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ इंजन स्टार्ट/स्टॉप तकनीक को शामिल किया गया है।
अर्बन क्रूजर: कीमत 8.8 लाख से शुरू
टोयोटा भारत में अपनी अर्बन क्रूजर का फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। इसके फीचर्स और डिजाइन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, पर उम्मीद है कि इसमें स्प्लिट LED हेडलैंप के साथ नया डिजाइन किया गया फ्रंट बंपर, LED फॉग लाइट और एक सिंगल स्लेट ग्रिल होगा। बता दें कि अब कंपनी ने कार के मौजूदा मॉडल की कीमतों को वेरिएंट के आधार पर 25,000 रुपये तक बढ़ाने वाली है।
कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल हैं ये गाड़ियां
वर्तमान में टोयोटा के भारतीय ब्रांच का उत्पाद पोर्टफोलियो काफी सीमित है। इसमें से बलेनो आधारित ग्लैंजा और मारुति विटारा ब्रेजा पर आधारित अर्बन क्रूजर सबसे ज्यादा मांग वाला उत्पाद है। भारत में ही बनने वाले मॉडलों की बात करें तो टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर SUV सेगमेंट में अब भी लोगों की पसंदीदा गाड़ियों में से एक है। इसके अलावा टोयोटा के पोर्टफोलियो में वेलफायर और कैमरी भी हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
जैसा कि हम सभी जानते हैं सुजुकी और टोयोटा के बीच हुई वैश्विक साझेदारी के तहत टोयोटा मारुति की गाड़ियों को रीबैज करके भारतीय बाजार में पेश कर रही है, लेकिन अब विकास के अगले चरण में टोयोटा एक नई मध्यम आकार की SUV पर काम कर रही है, जिसे कुछ दिन पहले ही टेस्टिंग करते देखा गया था। फिलहाल इसे D22 कोडनेम दिया गया है और इसका निर्माण कर्नाटक के बिदादी सुविधा केंद्र में किया जा रहा है।