भारत के लिए टोयोटा ला रही है 500 किलोमीटर की रेंज वाली इलेक्ट्रिक SUV
टोयोटा और मारुति सुजुकी एक मध्यम आकार की इलेक्ट्रिक SUV पर काम कर रही हैं, जो ब्रांड की सबसे बड़ी SUV होगी। पांच सीटों वाली इस SUV को स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर पर बनाया जाएगा, जिसे 27PL के रूप में जाना जाता है। इसकी खास बात है कि यह सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज देने में सक्षम होगी। इस मॉडल को गुजरात में कंपनी के प्लांट में बनाया जाएगा।
आकार में होगी नेक्सन EV से बड़ी
टोयोटा की नई कार की अनुमानित लंबाई 4.3 मीटर, चौड़ाई 1.8 मीटर और ऊंचाई 1.6 मीटर के करीब होगी। इसके साथ ही इसका व्हीलबेस 2.7 मीटर हो सकता है। इस प्रकार, यह इलेक्ट्रिक SUV टाटा नेक्सन EV से बड़ी होगी। वहीं, एक लंबे व्हीलबेस की वजह से कार में विशाल केबिन भी मिलेगा। अनुमान है कि इस दशक के मध्य तक आने वाली इस SUV को कथित तौर पर 2WD और AWD कॉन्फिगरेशन में बेचा जाएगा।
जबरदस्त बैटरी रेंज के साथ आएगी SUV
आगामी इलेक्ट्रिक SUV के बैटरी पैक की बात करें तो इसमें एक 48kWh बैटरी पैक होगा जो 138hp की पावर के साथ 400 किलोमीटर की अनुमानित ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगा। वहीं, इसमें एक बड़ा 59kWh का बैटरी पैक विकल्प भी दिया जाएगा, जो दो इलेक्ट्रिक मोटर्स को ऊर्जा की आपूर्ति करेगा। यह पैक 170hp की पावर से एक बार चार्ज करने पर लगभग 500 किलोमीटर की ड्राइव रेंज देने में सक्षम होगा।
टोयोटा इनोवा इलेक्ट्रिक भी जल्द देगी दस्तक
टोयोटा जल्द ही इनोवा इलेक्ट्रिक कार को भी लॉन्च करने वाली है। हाल ही में इसकी तस्वीरें लीक हुई है, जिसमें कार का डिजाइन इसके मौजूदा मॉडल के समान दिखाई पड़ता है। इसका इंटीरियर भी मौजूदा इनोवा जैसा है। इस इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट में इनोवा की तरह टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 3-स्पोक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार को इलेक्ट्रिक लुक देने के लिए इसके केबिन में नीले एसेंट्स का इस्तेमाल किया गया है।
एक नई MPV की टेस्टिंग कर रही टोयोटा
टोयोटा ने देश में नई सी-सेगमेंट MPV की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। इसे कोडनेम 560B कोडनेम दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में यह मॉडल इनोवा क्रिस्टा MPV की जगह ले सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 2023 की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, यह फ्रंट-व्हील-ड्राइव (DNGA) प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है। इंजन की बात करें तो इसमें पेट्रोल हाइब्रिड यूनिट दिया जा सकता है।