टाटा पंच बनाम टाटा नेक्सन: जानिए दोनों कारों के फीचर्स और कीमत
टाटा मोटर्स ने अपनी पंच माइक्रो SUV कार को सोमवार को लॉन्च किया था और यह कार ने खूब वाहवाही बटोर रही है। हालांकि, टाटा की नेक्सन पहले से ही भारतीय बाजार में धूम मचा रही है। अब यह जानना बेहद दिलचस्प रहेगा की टाटा नेक्सन और टाटा पंच में कौन सी कार बेहतर है। आज हम आपके लिए टाटा मोटर्स की इन दो बेहतरीन गाड़ियों की तुलना लेकर आये हैं। आइये जानते हैं इनके फीचर्स और इनकी कीमत।
ये हैं टाटा पंच की खासियत
डिजाइन की बात करें तो टाटा पंच को अल्फा-ARC प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इसमें टाटा ब्रांड की "ह्यूमैनिटी लाइन" ग्रिल, LED DRLs के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, आकर्षक बंपर और एक डुअल-टोन पेंटवर्क देखने को मिलता है। गाड़ी के पीछे की तरफ Y-शेप लाइटिंग पैटर्न के साथ रैप-अराउंड टेललाइट्स, विंडो वाइपर और स्कल्प्टेड टेलगेट को जोड़ा गया है। इसके अलावा कार में रूफ रेल्स, ORVM, ब्लैक क्लैडिंग और 16-इंच अलॉय व्हील्स भी देखने को मिलते हैं।
टाटा पंच के अन्य फीचर्स और इंजन
टाटा पंच में डुअल-टोन ब्लैक एंड व्हाइट डैशबोर्ड, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल के साथ एक मल्टीफंक्शनल फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और एक इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन दिया गया है। पंच में BS6 मानकों को पूरा करने वाले 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर, रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6,000rpm पर 85hp की पावर और 3,300rpm पर 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। मोटर को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
टाटा नेक्सन की खासियत
टाटा नेक्सन के डिजाइन की बात करें तो इसमें मस्कुलर बोनट के साथ एक स्पोर्टी डिजाइन मिलेगा, कार में एक ब्लैक-आउट ग्रिल, एंटीना, और रियर विंडो वाइपर के साथ-साथ डिफॉगर भी दिया गया है। कार में लाइटिंग के लिए इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप, कॉर्नरिंग फॉग लैंप्स, LED टेललाइट्स और LED DRLs उपलब्ध हैं। आपको बता दें कि कार के किनारों पर रूफ रेल्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVM और 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील दिए गए हैं।
टाटा नेक्सन के फीचर्स और इंजन
टाटा नेक्सन को दो BS6 इंजन विकल्पों के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल दिया गया है जो 118hp/170Nm और 1.5-लीटर डीजल इंजन जो 108.5hp/260Nm पावर जनरेट करता है। नेक्सन में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ 5-सीटर केबिन, सनरूफ, लेदर रैप्ड पावर स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कीलेस एंट्री की सुविधा उपलब्ध है। यात्री की सुरक्षा के लिए इसमें डुअल एयरबैग, एक रियर-व्यू कैमरा, एक इंजन इम्मोबिलाइज़र और EBD के साथ ABS दिए गए हैं।
क्या है इनकी कीमत?
टाटा पंच की शुरुआती कीमत 5.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है और इसके टॉप मॉडल (क्रिएटिव ऑटोमैटिक) की कीमत 9.09 लाख रुपये है। टाटा नेक्सन के बेस मॉडल की कीमत 7.19 लाख रुपये और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 12.95 लाख रुपये है। (एक्स-शोरूम)