टाटा नेक्सन का फेसलिफ्ट वेरिएंट खरीदना चाहते हैं? जनिये इसके फायदे और नुक्सान
टाटा नेक्सन अपने आकर्षक डिजाइन की वजह से भारतीय बाजार में खूब वाहवाही बटोर रही है। लॉन्च के बाद से पिछले तीन वर्षों में टाटा मोटर्स भारत में 1.5 लाख से अधिक यूनिट्स का निर्माण कर चुकी है। नेक्सन ग्लोबल टेस्ट रेटिंग में 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल करने वाली भारत की पहली कार है। आप भी इसके फेसलिफ्ट वेरिएंट को खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए कार के कुछ फायदे और नुकसान लेकर आये हैं।
शानदार है लुक और आकर्षक केबिन
टाटा नेक्सन के डिजाइन की बात करें तो इसमें मस्कुलर बोनट के साथ एक स्पोर्टी डिजाइन मिलेगा, कार में एक ब्लैक-आउट ग्रिल, एंटीना और रियर विंडो वाइपर के साथ-साथ डिफॉगर भी दिया गया है। नेक्सन में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ 5-सीटर केबिन, सनरूफ, लेदर रैप्ड पावर स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और की-लेस एंट्री की सुविधा उपलब्ध है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें डुअल एयरबैग, एक रियर-व्यू कैमरा, एक इंजन इम्मोबिलाइज़र और EBD के साथ ABS दिए गए हैं।
ड्राइविंग मोड और इंजन के विकल्प
टाटा मोटर्स को जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। टाटा नेक्सन में तीन ड्राइविंग मोड- सिटी, इको और स्पोर्ट दिए गए हैं और इन मोड्स में इंजन के प्रदर्शन में अंतर दिखता है। टाटा नेक्सन को दो BS6 इंजन विकल्पों के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल दिया गया है जो 118hp/170Nm और 1.5-लीटर डीजल इंजन जो 108.5hp/260Nm पावर जनरेट करता है। ये फीचर्स टाटा नेक्सन के अलावा इस सेगमेंट की गाड़ियों में कम मिलते हैं।
दुनिया की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है नेक्सन
टाटा नेक्सन एक फाइव-स्टार ग्लोबल NCAP रेटेड SUV है और अपनी सुरक्षा मानकों के लिए जानी जाती है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कार में डुअल एयरबैग, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन कंट्रोल, हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट, रोल-ओवर मिटिगेशन, हिल-होल्ड कंट्रोल और चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स सभी वेरिएंट में दिए गए हैं। यदि टॉप वेरिएंट लेते हैं, तो आपको रियर पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ऑटो हेडलैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर और क्रूज़ कंट्रोल मिलेगा।
अन्य SUV की तुलना में आटोमेटिक वेरिएंट के परफॉरमेंस में है कमी
ऑटोमैटिक वेरिएंट में टाटा नेक्सन AMT ट्रांसमिशन के साथ आती है, लेकिन जब कार के पावर को परखने की बारी आती है, तब कार के परफॉरमेंस में कमी देखने को मिलती है। गौरतालाब है कि हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट जैसी प्रतिद्वंद्वी गाड़ियों में डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (DCT) दिया गया है और इस वजह से इनकी पावर और परफॉरमेंस टाटा नेक्सन से बेहतर है और राइडर ड्राइविंग का पूरा मजा ले सकता है।
कार में दिए जा सकते थे ये फीचर्स
टाटा नेक्सन को फेसलिफ्ट अपडेट करके लॉन्च किया गया था, जिसमें कार के केबिन में बहुत सी चीजों को सुधारा जा सकता था, जैसे केबिन में उपलब्ध सामग्री की गुणवत्ता। फिट और फिनिश के मामले में अभी भी बहुत कुछ नया किया जा सकता था। इस में उपलब्ध डिजिटल डिस्प्ले में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को शामिल किया जा सकता था जिससे ग्राहकों को अतिरिक्त कनेक्टिविटी का विकल्प मिलता।
क्या है टाटा नेक्सन की कीमत?
टाटा नेक्सन के बेस मॉडल की कीमत 7.19 लाख रुपये और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 12.95 लाख रुपये है। (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम)