धांसू फीचर्स वाली SUVs खरीदने का सुनहरा मौका, जल्द दस्तक देंगी भारत में बनी ये गाड़ियां
भारतीय बाजार में SUVs की जबरदस्त मांग चल रही है। हर महीने इनकी हजारों यूनिट्स की बिक्री होती है। आने वाले महीनों में विभिन्न सेगमेंट में कई नई गाड़ियां लॉन्च होने वाली है। आज हम आपके लिए मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा द्वारा भारतीय बाजार में लॉन्च की जाने वाली दमदार SUVs के बारे में जानकारी लेकर आए हैं। आइए, इनके नाम और इनमें मिलने वाले कुछ बेहतरीन फीचर्स के बारे में जानते हैं।
मारुति ब्रेजा फेसलिफ्ट: कीमत करीब 8 लाख रुपये से शुरू
मारुति सुजुकी ने पिछले हफ्ते ही अपनी नई बलेनो को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। कंपनी जल्द ही नई विटारा ब्रेजा और अपडेटेड अर्टिगा लॉन्च करने वाली है। डिजाइन के मामले में नई ब्रेजा में एक भारी अपडेटेड फ्रंट और रियर एंड स्टाइल दिया जाएगा, जिसमें मारुति कई शीट-मेटल में भी बदलाव कर रही है। इसमें डुअल-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप सेटअप, नई रूफ रेल्स, नया डुअल-टोन फ्रंट और रियर बंपर और नए रैप-अराउंड LED टेल लाइट्स मिलने की उम्मीद है।
ब्रेजा फेसलिफ्ट के फीचर्स
नई विटारा ब्रेजा को 1.5 लीटर वाले चार-सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 105bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इसके केबिन में भी कई बदलाव किये गए हैं, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण एक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स, सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स तकनीक और खास टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम हैं। अतिरिक्त फीचर्स लिस्ट में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, छह एयरबैग और चाइल्ड सेफ्टी फीचर्स के शामिल किये जाने की संभावना है।
नई महिंद्रा स्कार्पियो: कीमत करीब 13 लाख से शुरू
नई जनरेशन की महिंद्रा स्कॉर्पियो देश में घरेलू वाहन निर्माता की अगली बड़ी लॉन्च होगी। इसे विज्ञापन शूटिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह जल्द ही लॉन्च होगी। इसके डिजाइन और केबिन को अपडेट किया गया है। डिजाइन की बात करें तो इसे बॉक्सी लुक दिया गया है, जिसमें वर्टिकल स्लैट्स के साथ नए ग्रिल, मस्कुलर बोनट, बम्पर-माउंटेड DRLs के साथ LED और बड़े एयर डैम दिए गए हैं।
स्कार्पियो के फीचर्स
महिंद्रा इस कार को पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प में लॉन्च करेगी। बता दें कि 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो में BS6-अनुपालन वाला 2.0-लीटर m-स्टैलियन पेट्रोल इंजन दिया जायेगा जो 152hp की पावर और 320Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 2.2-लीटर m-हॉक डीजल इंजन का विकल्प भी मिलेगा जो 130hp की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कार में 50:50 स्प्लिट कॉन्फ़िगरेशन के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री, रूफ-माउंटेड स्पीकर और फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील मिलेंगे।
टाटा नेक्सन लॉन्ग रेंज वेरिएंट: कीमत करीब 13.99 लाख रुपये
टाटा इन दिनों अपनी इलेक्ट्रिक कार नेक्सन के एक नए वेरिएंट पर काम कर रही है। लंबी रेंज वाली टाटा नेक्सन EV को इस साल अप्रैल तक बाजार में उतारा जाएगा। नई टाटा नेक्सन का डिजाइन को इसके मौजदा मॉडल के समान ही रखा गया है। कार के मौजूदा मॉडल में सनरूफ, मूनरूफ और रूफ रेल जैसे कमाल के फीचर दिए गए हैं। साथ ही यह रेन सेंसिंग वाइपर, रियर वॉशर और डिफॉगर और पावर विंडोज के साथ आती है।
टाटा नेक्सन के फीचर्स
टाटा नेक्सन के नए वेरिएंट में लंबी दूरी के लिए 40 kWh का बैटरी पैक मिलेगा जो कि वर्तमान मॉडल में 30.2 kWh है। वहीं, बड़ी बैटरी को कार में फिक्स करने के लिए कंपनी को नेक्सन के फर्श को फिर से बनाना पड़ा है। इससे कार का कुल वजन लगभग 100 किलो बढ़ गया है। बता दें कि बड़े बैटरी पैक के साथ नेक्सन EV 400 किलोमीटर की रेंज दे सकती है।