जून में कैसी रही टाटा मोटर्स और टोयोटा की बिक्री? देखें इनकी सेल्स रिपोर्ट
क्या है खबर?
देश की दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स और जापान की ऑटो कंपनी टोयोटा ने पिछले महीने की अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। दोनों ही कंपनियों ने सालाना आधार पर जून में बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की है।
एक तरफ जहां टोयोटा की बिक्री में 19 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वहीं टाटा ने जून महीने में 4.5 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है।
आइये, इनकी सेल्स रिपोर्ट के बारे में जानते हैं।
टाटा
जून में कैसी थी टाटा की बिक्री?
टाटा मोटर्स ने पिछले महीने भारतीय बाजार में कुल 47,235 यूनिट्स पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री की है, जो एक साल पहले इसी दौरान बेची गईं 45,197 यूनिट्स की तुलना में 4.51 प्रतिशत अधिक है।
वहीं कमर्शियल वाहनों की बिक्री में कंपनी को नुकसान हुआ है। पिछले महीने कंपनी 34,314 यूनिट्स कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री करने में सफल रही, जो जून, 2022 में बेची गईं 37,265 यूनिट्स की तुलना में कम है।
मई
मई में क्या थे आंकड़े?
टाटा मोटर्स ने इस साल मई में कुल 45,878 यूनिट्स पैसेंजर वाहनों की बिक्री की थी, जिससे कंपनी को सालाना आधार पर 5.85 प्रतिशत का लाभ हुआ था। कंपनी ने मई, 2022 में कुल 43,341 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की थी।
वहीं मई में भी कंपनी को कमर्शियल वाहनों की बिक्री में नुकसान हुआ था। उस दौरान कंपनी ने देश में 28,989 कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री की थी, जो सालाना आधार पर 12 प्रतिशत कम थी।
टोयोटा
पिछले महीने कैसी रही टोयोटा की सेल्स?
टोयोटा ने पिछले महीने कुल 19,608 यूनिट्स की बिक्री की है, जो जून 2022 की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल इसी दौरान कंपनी ने 16,512 यूनिट्स की बिक्री की थी।
पिछले महीने कंपनी ने भारतीय बाजार में 18,237 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं टोयोटा ने करीब 1,371 गाड़ियों को निर्यात किया है। बता दें कि घरेलू बाजार में कंपनी को सालाना आधार पर 10 प्रतिशत का फायदा हुआ है।
मासिक
मासिक आधार पर भी कंपनी को हुआ है फायदा
मई, 2023 में कंपनी ने कुल 19,379 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो पिछले साल इसी दौरान बेचीं गई 10,216 यूनिट्स की तुलना में 89.6 प्रतिशत अधिक थी।
इस हिसाब से कंपनी को मासिक आधार पर बिक्री में 1.79 प्रतिशत का फायदा हुआ है।
बता दें कि देश में कंपनी की टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर SUV और इनोवा हाईक्रॉस MPV की जबरदस्त मांग के कारण कंपनी की बिक्री में बढ़ोतरी हो रही है।