टोयोटा वेलफायर की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को करना होगा लंबा इंतजार
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता टोयोटा की लग्जरी MPV टोयोटा वेलफायर का भारत में वेटिंग पीरियड 10 महीने तक पहुंच गया है।
कार निर्माता ने इस गाड़ी को फरवरी, 2022 में लॉन्च किया था। इसे 3 रंग विकल्पों के साथ सिंगल, फुली लोडेड वेरिएंट में उतारा गया है।
देश में इस लग्जरी सुविधाओं वाली कार को अच्छा रेस्पांस मिला, लिहाजा इसका वेटिंग पीरियड बढ़ गया।
ऐसे में अब ग्राहकों को इसकी डिलीवरी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।
फीचर
टोयोटा वेलफायर है कई सुविधाओं से लैस
टोयोटा वेलफायर में एक 2.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन मिलता है, जिसे दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ जोड़ा गया है।
यह सेटअप 115bhp का पावर और 198Nm का पीक टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है, जिसे CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
MPV में हीटिंग और कूलिंग फक्शंस के साथ स्लाइडिंग रियर दरवाजे, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 16-कलर रूफ लाइट्स, ट्विन सनरूफ, रियर में एक सस्पेंडेड एंटरटेनमेंट स्क्रीन और 17-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम मिलता है।
इसकी कीमत 96.55 लाख (एक्स-शोरूम) है।