नई मारुति सुजुकी जिम्नी का कौन-सा वेरिएंट है खास? यहां जानिए
क्या है खबर?
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी ऑफ-रोडिंग जिम्नी SUV को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी को बॉक्सी लुक मिला है।
इसमें बड़ी ग्रिल, मस्कुलर बोनट और गोल हेडलाइट्स के साथ-साथ फॉगलैंप दिए गए हैं। साथ ही यह ब्लैक आउट बी-पिलर्स, ORVMs और अलॉय व्हील्स से भी लैस है।
कंपनी ने इसे दो वेरिएंट्स- जेटा और अल्फा में उतारा है।
आइये जानते हैं जिम्नी के दोनों वेरिएंट्स में क्या कुछ दिया गया है।
#1
मारुति सुजुकी जिम्नी- जेटा वेरिएंट
मारुति सुजुकी जिम्नी के जेटा वेरिएंट में गोल हैलोजन हेडलैंप, ब्लैक डोर हैंडल, ब्लैक्ड-आउट बंपर, एक रियर वाइपर यूनिट, व्हील आर्च क्लैडिंग और स्टील व्हील दिए गए हैं।
अंदर की तरफ इसमें पांच सीटों वाला आरामदायक केबिन, पावर विंडो, 4 एयरबैग, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 7-इंच का इंफोटेनमेंट पैनल और एक रियर-व्यू कैमरा दिया गया है।
ट्रांसमिशन के लिए इस वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।
#2
मारुति सुजुकी जिम्नी- अल्फा वेरिएंट
मारुति सुजुकी जिम्नी अल्फा इस गाड़ी का टॉप वेरिएंट है। इसमें जेटा मॉडल में उपलब्ध सभी फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें वाशर के साथ प्रोजेक्टर LED हेडलैंप, फॉगलैंप, ग्रीन टिंटेड विंडो, ऑटो-फोल्डिंग ORVMs और 15-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
अंदर की तरफ इसमें 9 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन के साथ कीलेस एंट्री, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 6 एयरबैग जोड़े गए हैं।
इंजन
दोनों मॉडलों में मिलता है 1.5 लीटर का इंजन
मारुति सुजुकी जिम्नी के दोनों वेरिएंट्स में 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर वाला K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6,000rpm पर 101bhp की पावर और 4,000rpm पर 130Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इसके अलावा इस गाड़ी में एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), प्री-टेन्शनर और फोर्स-लिमिटर से लैस सीटबेल्ट्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल की सुविधा भी दी गई है।
जानकारी
क्या है इस गाड़ी की कीमत?
मारुति जिम्नी के जेटा मॉडल को 12.74 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं इस गाड़ी के अल्फा मॉडल की कीमत 15.05 लाख रुपये है। गाड़ी के अल्फा वेरिएंट में अधिक फीचर्स हैं। यह आपके लिए बेहतर विकल्प होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
जिप्सी के चौथे जनरेशन का मॉडल है जिम्नी
आपको बता दें कि नई जिम्नी मारुति सुजुकी जिप्सी के चौथे जनरेशन का मॉडल है। इस गाड़ी को 2018 में जापान में लॉन्च किया गया था और तब से यह कॉम्पैक्ट SUV लोगों की पसंदीदा गाड़ियों में से बनी हुई है।
अभी तक कंपनी इस गाड़ी के केवल 3-डोर वेरिएंट की बिक्री करती थी। अब कंपनी ने इस गाड़ी के 5-डोर वेरिएंट की बैश्विक लॉन्चिंग भारत से ही की है। अभी तक इस गाड़ी का क्रैश टेस्ट नहीं हुआ है।