जून में रॉयल एनफील्ड की बिक्री में हुई 34 प्रतिशत की वृद्धि, निर्यात घटा
दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने जून, 2023 में की गई अपनी बिक्री के आंकड़े पेश कर दिए हैं। सालाना आधार पर कंपनी की बिक्री में भारी बढ़ोतरी देखी गई है। हालांकि, निर्यात के मामले में कंपनी को नुकसान हुआ है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने कंपनी ने देश में 61,407 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल इसी दौरान बेची गईं 50,265 बाइक्स की तुलना में 34 प्रतिशत अधिक है। आइए इस बारे में जानते हैं।
पिछले महीने रॉयल एनफील्ड ने बेचीं इतनी बाइक्स
भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड ने पिछले महीने कुल 77,109 बाइक्स की बिक्री की है। यह एक साल पहले इसी दौरान कंपनी द्वारा बेची गई 61,407 यूनिट्स से 26 प्रतिशत अधिक है। वहीं कंपनी को अन्य देशों में बाइक्स निर्यात करने के मामले में नुकसान हुआ है। जून में कंपनी ने कुल 9,614 यूनिट्स बाइक निर्यात करने में सफल रही है। पिछले साल के मुकाबले यह लगभग 14 प्रतिशत कम है।
मई में कैसी थी रॉयल एनफील्ड की बिक्री?
मई, 2023 में रॉयल एनफील्ड ने कुल 70,795 बाइक्स की बिक्री दर्ज की थी, जो पिछले वर्ष की तुलना में 32 प्रतिशत अधिक है। कंपनी पिछले साल मई में केवल 53,525 यूनिट्स ही बेच पाई थी। इस हिसाब से मासिक आधार पर भी कंपनी को फायदा हुआ है। कंपनी ने मई में कुल 6,666 यूनिट्स का निर्यात किया था, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 10,118 यूनिट्स था। उस दौरान भी निर्यात में कंपनी को नुकसान हुआ था।
देश में नई हंटर 450 बाइक लाने वाली है कंपनी
रॉयल एनफील्ड एक नई रेट्रो बाइक पर काम कर रही है। यह हंटर 350 पर आधारित नई रोडस्टर बाइक है। जानकारी के अनुसार, इसे हंटर 450 नाम दिया जा सकता है। बाइक को कंपनी के J-प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें गोल हेडलैंप, पीनट शेप फ्यूल टैंक, सिंगल सीट और ब्लैक-आउट एग्जॉस्ट सिस्टम दिया जा सकता है। इसमें 450cc का इंजन जोड़ा जाएगा। इस बाइक को करीब 2.5 लाख रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।
देश में करीब 1,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी कंपनी
रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में कई नई बाइक्स उतारने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक बाइक पर भी तेजी से काम चल रहा है, जिसे नए L-प्लेटफॉर्म पर बनाया जा सकता है। इसकी जानकारी हाल ही में कंपनी के CEO आर गोविंदराजन ने दी थी। एनफील्ड की पैरेंट कंपनी आयशर माेटर्स बाइक और इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए चालू वित्त वर्ष में लगभग 1,000 करोड़ रुपये के निवेश करने की योजना भी बना है।