सितंबर में खूब खरीदी गईं महिंद्रा और टाटा की गाड़ियां, बिक्री में हुआ इतना इजाफा
क्या है खबर?
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने अगस्त महीने की बिक्री के आंकड़े पेश कर दिए हैं।
सालाना आधार पर दोनों ही कंपनियों की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। एक तरफ जहां महिंद्रा की बिक्री में 129 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, वहीं टाटा ने अगस्त में 46 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है।
आइए, इनकी सेल्स रिपोर्ट के बारे में जानते हैं।
टाटा के आंकड़े
पिछले महीने कैसी रही टाटा मोटर्स की बिक्री?
टाटा मोटर्स ने घरेलू बाजार पर मजबूत पकड़ बनाई है। पिछले महीने भारतीय बाजार में कंपनी ने कुल 80,633 यूनिट्स की बिक्री की है। सितंबर 2021 में यह आंकड़ा 55,988 यूनिट्स था।
इस दौरान कंपनी ने कुल 43,999 यूनिट्स पैसेंजर वाहनों की घरेलू बिक्री की है, जो पिछले साल 25,730 यूनिट्स थी, जिससे कंपनी की बिक्री में 48 प्रतिशत की बढ़त हुई है।
सालाना आधार पर कमर्शियल वाहनों की बिक्री में भी कंपनी को 51 प्रतिशत का फायदा हुआ है।
कार सेल
अगस्त में भी हुआ था कंपनी को फायदा
अगस्त, 2022 में कंपनी के पैसेंजर वाहनों की घरेलू बिक्री बढ़कर 47,166 यूनिट्स हो गई, जो अगस्त, 2021 में 28,000 यूनिट्स रही थी। यह 68.34 प्रतिशत की लंबी छलांग है।
इस दौरान इनके ICE (पेट्रोल और डीजल) इंजन और EV वाहनों की क्रमश: 43,321 और 3,845 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
यह बिक्री पिछले साल ICE इंजन वाहनों में 26,966 यूनिट्स और EVs में 1,022 यूनिट्स रही थी।
महिंद्रा के आंकड़े
पिछले महीने कैसी रही महिंद्रा की बिक्री?
पिछले महीने महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी शानदार प्रदर्शन करने हुए कुल 64,486 यूनिट्स पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री की। पैसेंजर वाहन सेगमेंट में सालाना आधार पर महिंद्रा ने रिकॉर्ड 129 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में भी कंपनी को फायदा हुआ है। इस सेगमेंट में कंपनी ने 34,262 वाहनों की बिक्री की है।
वहीं, पिछले महीने महिंद्रा ने 47,100 यूनिट्स ट्रैक्टरों की बिक्री की है।
बिक्री
अगस्त में कंपनी ने की थी इतने वाहनों की बिक्री
महिंद्रा ने पिछले साल अगस्त की तुलना में इस साल पैसेंजर वाहनों की बिक्री में लगभग 87 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी ने इस अगस्त में 29,516 यूनिट्स की बिक्री की है, जो एक साल पहले 15,973 यूनिट्स की रही थी।
बता दें कि महिंद्रा की SUVs की बाजार में मांग बढ़ती जा रही है। कंपनी की XUV700, स्कॉर्पियो, थार, बोलेरो, XUV300 आदि बेस्टसेलिंग कारें रही हैं।
पोल