टाटा नेक्सन EV फेसलिफ्ट की पहली बार दिखी झलक, कर्व कॉन्सेप्ट से प्रेरित होगा डिजाइन
दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स फेसलिफ्ट नेक्सन EV को उतारने की तैयारी कर रही है। हाल ही में नई इलेक्ट्रिक कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। ताजा तस्वीरों में गाड़ी का टेस्ट म्यूल आवरण से ढका हुआ नजर आया है, जिसमें नए डिजाइन के LED टेललाइट्स और टर्न इंडिकेटर्स दिखाई देते हैं। कर्व कॉन्सेप्ट पर आधारित इस EV को नए फ्रंट एंड, नए फ्रंट बंपर और नए अलॉय व्हील के साथ फ्यूचरिस्टिक लुक दिया गया है।
नई नेक्सन EV में नए डिजाइन का होगा डैशबोर्ड
अपकमिंग टाटा नेक्सन EV के इंटीरियर में भी बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें नए डैशबोर्ड के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन, एक नई 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील यूनिट दी जा सकती है। हालांकि, इसमें पावरट्रेन और बैटरी पैक में बदलाव की संभावना कम है। इसकी कीमत प्राइम और मैक्स वेरिएंट की तुलना में अधिक रखी जा सकती है। बता दें कि SUV के प्राइम वेरिएंट को 14.49 लाख और मैक्स को 16.49 लाख रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं।