सितंबर में खूब बिकीं रॉयल एनफील्ड की बाइक्स, बिक्री में भारी बढ़ोतरी
क्या है खबर?
दिग्गज बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड ने सितंबर महीने की अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है।
सालाना आधार पर कंपनी की बिक्री में भारी बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं, निर्यात के मामले में भी कंपनी को फायदा हुआ है।
सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने कंपनी ने कुल 82,097 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही, जो पिछले साल इसी दौरान बेची गईं बाइक्स की तुलना में 145 प्रतिशत अधिक है।
आंकड़े
पिछले महीने कैसी रही कंपनी की बिक्री?
सितंबर में कंपनी ने भारत में कुल 73,646 बाइक्स की बिक्री की थी। यह एक साल पहले इसी दौरान कंपनी द्वारा बेची गई 27,233 यूनिट्स की तुलना में 270 प्रतिशत अधिक था।
इस दौरान कंपनी को अन्य देशों में बाइक्स निर्यात करने के मामले में भी फायदा हुआ था। सितंबर में कंपनी ने कुल 8,451 यूनिट्स बाइक निर्यात करने में सफल रही। पिछले साल के मुकाबले यह लगभग 34 प्रतिशत अधिक है।
तुलना
अगस्त में भी रॉयल एनफील्ड को हुआ था फायदा
बता दें कि अगस्त महीने में रॉयल एनफील्ड ने देश में कुल 70,112 बाइक्स की बिक्री की थी। यह एक साल पहले इसी दौरान कंपनी द्वारा बेची गई 45,860 यूनिट्स की तुलना में 52.88 प्रतिशत अधिक थी।
कंपनी को अन्य देशों में बाइक्स निर्यात करने के मामले में भी फायदा हुआ था। अगस्त में कंपनी कुल 7,220 यूनिट्स बाइक निर्यात करने में सफल रही, जो पिछले साल इसी दौरान के मुकाबले लगभग 6 प्रतिशत अधिक है।
जानकारी
कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे सस्ती है हंटर 350 बाइक
रॉयल एनफील्ड ने 7 अगस्त को अपनी सस्ती मोटरसाइकिल हंटर 350 को रेट्रो लुक के साथ 1.49 लाख रुपये से 1.64 लाख रुपये तक की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया था। कंपनी की इस बाइक की सबसे अधिक मांग है।
इलेक्ट्रिक बाइक्स
जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स लॉन्च करेगी कंपनी
इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते चलन को देखते हुए ज्यादातर ऑटो कंपनियां इस सेगमेंट में प्रवेश की तैयारी कर रही हैं।
इसी बीच रेट्रो बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड भी इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है। आने वाले समय में कंपनी कई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने वाली है।
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपनी मीटियोर 350, क्लासिक 350 और हंटर 350 सहित कई गाड़ियों को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लाने वाली है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
वर्तमान में क्लासिक बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड बाजारों में अपनी पकड़ मजबूत करने की योजना पर काम कर रही है। पिछले महीने ही कंपनी ने अपनी सबसे किफायती हंटर 350 बाइक को भारत में उतारा है।
कंपनी तीन 650cc बाइक्स- मीटियोर 650, शॉटगन 650 और बॉबर 650 लॉन्च करने वाली है। वहीं, एडवेंचर सेगमेंट में भी कंपनी नई हिमालयन 450 उतारने वाली है।
हाल ही में बॉबर 650 और हिमालयन 450 को एक साथ टेस्टिंग करते स्पॉट किया गया है।
पोल