2024 शेवरले कमेरो ZL1 गैराज एडिशन से उठा पर्दा, केवल 56 यूनिट्स ही बनेंगी
अमेरिका की लग्जरी कार निर्माता कंपनी शेवरले ने अपनी स्पोर्ट्स कार कमेरो का नया ZL1 गैराज 56 एडिशन पेश कर दिया है। यह एक लिमिटेड एडिशन कार है, जिसे "ले मैंस" रेस में हिस्सा लेने के लिए डिजाइन किया गया है। रेसिंग से प्रेरित इस कूपे कार की केवल 56 यूनिट बनाई जाएंगी। गाड़ी का लुक स्टैंडर्ड कमेरो के समान ही है। हालांकि, इसे नया पेंट वर्क मिला है। इसके अलावा गाड़ी के इंजन को भी अपडेट किया गया है।
कैसी दिखती है लिमिटेड एडिशन कमेरो?
डिजाइन की बात करें तो लेटेस्ट कार 2024 शेवरले कमेरो ZL1 गैराज एडिशन काफी हद तक पिछले साल लॉन्च हुई शेवरले कमेरो जैसी दिखती है। इसमें स्कल्प्टेड हुड, नए डिजाइन का ब्लैक-आउट ग्रिल, अपस्वेप्ट LED हेडलाइट्स, चौड़े एयर डैम, डोर-माउंटेड ORVMs, आइकॉनिक हॉफमिस्टर किंक, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और पिरेली P-O टायर्स के साथ 20-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें रैप-अराउंड LED टेललाइट्स मिलते हैं, जो इसे स्पोर्टी लुक प्रदान करते हैं।
318 किलोमीटर/घंटा की टॉप स्पीड से चल सकती है यह गाड़ी
कंपनी ने इस गाड़ी में अपने सबसे पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया है। 2024 शेवरले कमेरो ZL1 गैरेज 56 एडिशन में 6.2-लीटर का सुपरचार्ज्ड, V8 इंजन जोड़ा गया है। फिलहाल इस इंजन को LT4 कोडनेम दिया गया है। यह इंजन अधिकतम 650hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि यह गाड़ी मात्र 4.66 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं इस गाड़ी की टॉप स्पीड 318 किलोमीटर/घंटा है।
इन फीचर्स से लैस है शेवरले कमेरो ZL1
शेवरले कमेरो ZL1 में ड्राइवर-केंद्रित 4-सीटर केबिन है, जिसमें सेन्साटेक अपहोल्स्ट्री, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेलकम लाइट्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और लेदर कवर के साथ थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इस गाड़ी में 8 स्पीकर वाला हाईफाई (HiFi) साउंड सिस्टम, 10.25 इंच का लाइव व्यू के साथ प्रोफेशनल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल मिलता है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इस कार में कई एयरबैग, एडवांस्ड सेफ्टी सिस्टम और एक्टिव गार्ड दिया गया है।
क्या है इस गाड़ी की कीमत?
शेवरले कमेरो ZL1 गैरेज 56 एडिशन की कीमत और उपलब्धता की कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि अमेरिका में इसे 60 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
पिछले हफ्ते ही लॉन्च हुआ है इस गाड़ी का कलेक्टर वेरिएंट
शेवरले ने पिछले हफ्ते ही आम जनता के लिए कमेरो स्पोर्ट्स कार का कलेक्टर वेरिएंट लॉन्च किया है। नए वेरिएंट में 20-इंच के अलॉय व्हील्स और रियर स्पॉइलर उपलब्ध है। इसके साथ ही कलेक्टर वेरिएंट को 2 पावरट्रेन के विकल्प में उतारा गया है। इसमें पहला 3.6-लीटर का V6 इंजन दिया गया है, जो 335hp की पावर जनरेट करता है। साथ ही इसमें 6.2-लीटर V8 का भी विकल्प मिलता है, जो मानक रूप में 455hp की पावर जनरेट करता है।