टोयोटा कारों की बिक्री में आई गिरावट, अप्रैल में बिकी 14,162 यूनिट्स
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा की कारों की बिक्री में अप्रैल में गिरावट दर्ज हुई है। कार निर्माता ने भारतीय बाजार में पिछले महीने 14,162 कार और SUV की बिक्री की, जो पिछले साल की तुलना में 4.16 फीसदी कम है। पिछले साल इसी महीने में 14,777 यूनिट्स बेची गई थीं। कंपनी ने टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर की 1,348 यूनिट्स का निर्यात भी किया है। बता दें, कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में 1,73,245 यूनिट्स की बिक्री की थी।
कंपनी ने बिक्री में गिरावट के पीछे बताया ये कारण
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के अनुसार, पिछले महीने मरम्मत के चलते कर्नाटक स्थित बिदादी प्लांट को एक सप्ताह तक बंद रखा गया था। इस कारण से बिक्री प्रभावित हुई है। कंपनी कारों का प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए प्लांट की क्षमता को 20-30 फीसदी तक बढ़ाने की भी योजना बना रही है। इससे चालू वित्त वर्ष में उत्पादन दोगुना होकर 3.2 लाख यूनिट से अधिक होने की संभावना है। इसके लिए प्लांट में तीसरी शिफ्ट शुरू की गई है।