टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर हुई महंगी, 60,000 रुपये बढ़ी कीमत
क्या है खबर?
दिग्गज कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने भारतीय बाजार में अर्बन क्रूजर हाईराइडर की कीमतों में वृद्धि की है।
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर के बेस और टॉप वेरिएंट 25,000 रुपये महंगे हो गए हैं।
इसके S हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा 60,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
कीमतों में बदलाव के बाद SUV के बेस मॉडल की कीमत 10.73 लाख रुपये और V हाइब्रिड वेरिएंट की 19.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।
वेटिंग पीरियड
हाईराइडर का वेटिंग पीरियड पहुंचा 20 महीने तक
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर की देश में जबरदस्त मांग के चलते वर्तमान में वेटिंग पीरियड 20 महीने तक पहुंच गया है।
टोयोटा ने इसे अपने वैश्विक TNGA-B प्लेटफॉर्म पर बनाया है।
इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड मोटर और 1.5-लीटर पेट्रोल पावरट्रेन के साथ एक दमदार हाइब्रिड मोटर दी गई है।
इसके अलावा कार के CNG वेरिएंट भी मौजूद हैं, जिसकी कीमत 13.43 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।