मारुति सुजुकी एंगेज लॉन्च से पहले डीलरशिप पर आई नजर, जानिए इसमें क्या कुछ मिलेगा
क्या है खबर?
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी एक नई कार उतारने की तैयारी कर रही हैं। कंपनी मारुति सुजुकी एंगेज नाम से एक नई MPV लॉन्च करेगी। यह टोयोटा हाईक्रॉस का रिबैज मॉडल होगा।
जानकारी के अनुसार, कंपनी इस गाड़ी को 5 जुलाई को लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस गाड़ी को डीलरशिप पर पहुंचाना शुरू कर दिया है। इसकी कुछ नई तस्वीरें भी सामने आई हैं।
आइये इसके बारे में जानते हैं।
लुक
कैसा है मारुति सुजुकी एंगेज का लुक?
डिजाइन की बात करें तो मारुति सुजुकी एंगेज का फ्रंट लुक काफी हद तक कंपनी की ग्रैंड विटारा SUV के समान है।
इसमें मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, DRL के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स, क्रोम से घिरा हुआ हेक्सागनल ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम और सिल्वर स्किड प्लेट्स उपलब्ध हैं। MPV के साइड में ORVMs, क्रोम विंडो गार्निश, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 18-इंच के डिजाइनर अलॉय व्हील दिए गए हैं।
पीछे की तरफ इसमें रैप-अराउंड LED टेललाइट्स और एक शार्क-फिन एंटीना मिलेंगे।
इंजन
2 इंजन विकल्पों में आएगी यह गाड़ी
लेटेस्ट कार मारुति सुजुकी एंगेज को 2 इंजन विकल्पों में उतारा जा सकता है। पहला इसमें 2.0-लीटर का इनलाइन-फोर, TNGA पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसमें 'डायरेक्ट शिफ्ट' CVT गियरबॉक्स मिलेगा। यह इंजन 174hp की पावर और 197Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
दूसरा, इसमें 2.0-लीटर का TNGA पेट्रोल-हाइब्रिड सेटअप मिलेगा, जो E-CVT गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। यह इंजन 186hp की पावर और 187Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
फीचर्स
मारुति सुजुकी एंगेज में मिलेंगे ये फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो मारुति सुजुकी एंगेज में डुअल-टोन डैशबोर्ड, लैदर अपहोल्स्ट्री के साथ एक बड़ा 7-सीटर केबिन मिलेगा।
इस MPV के बीच वाली पंक्ति के लिए सेगमेंट-फर्स्ट पावर्ड ओटोमन सीटें, इंटीग्रेटेड मूड लाइटिंग के साथ पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है।
इसमें एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.1 इंच का फ्लोटिंग-टाइप इंफोटेनमेंट पैनल भी है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें 6 एयरबैग और पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स होंगे।
जानकारी
क्या होगी एंगेज MPV की कीमत?
मारुति सुजुकी एंगेज की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 15 से 18 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
इसी महीने लॉन्च हुई है मारुति सुजुकी जिम्नी
इसी महीने मारुति ने अपनी ऑफ-रोडिंग जिम्नी SUV को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इसमें मस्कुलर बोनट और गोल हेडलाइट्स के साथ-साथ फॉगलैंप दिए गए हैं। इस गाड़ी में 1.5-लीटर का इनलाइन-फोर, K-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है।
इसमें ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 7.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाई बीम असिस्ट के साथ ऑटो LED हैडलैंप्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसकी कीमत 12.74 लाख रुपये से शुरू है।