एक्स वेरिफाई कर रही आतंकी संगठनों से जुड़े अकाउंट्स, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
क्या है खबर?
एलन मस्क के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) ने आतंकवादी समूहों को अपनी प्रीमियम सेवा के लिए भुगतान करने की अनुमति दी है।
टेक ट्रांसपेरेंसी प्रोजेक्ट (TTP) की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, एक्स ने ऐसे दर्जनों व्यक्तियों और समूहों को अपनी प्रीमियम सेवा के लिए भुगतान करने की अनुमति दी है, जो आतंकी संगठनों से संबंधित हैं।
TTP की इस रिपोर्ट में सवाल उठाया गया है कि क्या एक्स अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन कर रही है।
वेरिफिकेशन
28 अकाउंट्स का किया गया वेरिफिकेशन
रिपोर्ट से पता चलता है कि अपने वेरीफिकेशन प्रक्रिया के तहत एक्स ने ऐसे लोगों और समूहों से संबंधित 28 अकाउंट्स को वेरीफाइड किया है, जिन्हें अमेरिकी सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा मानती है।
इन अकाउंट्स में हिजबुल्लाह के 2 नेता, यमन में हौथिस से जुड़े अकाउंट और ईरान और रूस के सरकारी मीडिया अकाउंट शामिल हैं।
इसमें से 18 अकाउंट्स को नया वेरिफिकेशन नियम आने के बाद वेरिफाई किया गया था।
रेवेन्यू शेयरिंग
रेवेन्यू शेयरिंग में भी हिस्सा ले सकते हैं कुछ अकाउंट्स
एक्स की अपनी नीतियां बताती हैं कि आतंकी संगठनों से जुड़े व्यक्तियों को प्रीमियम सेवाओं के लिए भुगतान करने से प्रतिबंधित किया गया है।
TTP के तरफ से पहचाने गए कुछ अकाउंट्स के रिप्लाई में विज्ञापन भी थे, इससे यह संभावना बढ़ गई है कि वे एक्स के रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम से लाभ भी कमा सकते हैं।
कंपनी के एक बयान में कहा है कि वह TTP रिपोर्ट की समीक्षा कर रही है और यदि आवश्यक हुआ तो कार्रवाई करेगी।