यूट्यूब को टक्कर देने की तैयारी में एक्स, क्रिएटर्स को मिलेगा विज्ञापन देने का विकल्प
अमेरिकी अरबपति एलन मस्क के स्वामित्व वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) अब यूट्यूब से मुकाबले की तैयारी में है। दरअसल, कंपनी एक नए फीचर पर काम कर रही है, जिसकी मदद वीडियो क्रिटएटर एक्स पर अपलोड किए गए अपने वीडियो पर विज्ञापन चलाकर आमदनी कर सकेंगे। खबर है यह फीचर इसी महीने आ जाएगा। इसके बाद विज्ञापनदाता को क्रिएटर की टाइमलाइन और प्रोफाइल पर भी विज्ञापन चलाने का मौका मिलेगा।
इस बारे में और जानकारी सामने आई है?
इस फीचर की मदद से एक्स के करीब 80,000 क्रिएटर्स को पैसे कमाने का एक और जरिया मिल जाएगा। हालांकि, कंपनी के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि विज्ञापन से होने वाली आय में कितना हिस्सा वह क्रिएटर को देगी। जानकारी के लिए बता दें कि गूगल के स्वामित्व वाली यूट्यूब विज्ञापनों से होने वाली आय में से अपने यूजर्स को 55 प्रतिशत हिस्सा देती है।
प्रीमियम वीडियो कंटेट की तरफ बढ़ रही है एक्स
मस्क पिछले कुछ समय से एक्स को प्रीमियम वीडियो कंटेट की तरफ ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। हालिया महीनों में उन्होंने CNN के पूर्व होस्ट डॉन लेमन और वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) के साथ साझेदारी की है, जो एक्स के लिए वीडियो शो बनाएंगे। मस्क कई मौकों पर यूट्यूब को टक्कर देने की बात कह चुके हैं और उन्होंने कई क्रिएटर से सीधे तौर पर बात की है।