
एयर विस्तारा पर 70 लाख रुपये का जुर्माना, पूर्वोत्तर में विमान सेवाएं कम होने पर कार्रवाई
क्या है खबर?
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने पूर्वोत्तर में अनिवार्य सेवाओं का न्यूनतम परिचालन न करने पर एयर विस्तारा पर 70 लाख रुपये का जुर्माना ठोका था।
DGCA ने अक्टूबर, 2022 में यह जुर्माना लगाया था। तब विस्तारा की उपलब्ध सीट किलोमीटर 0.99 प्रतिशत पाई गई, जो पूर्वोत्तर मार्गों पर निर्धारित आंकड़े से एक प्रतिशत कम थी।
विस्तारा की ओर से बताया गया कि कानून का पालन करते हुए भुगतान कर दिया गया है।
कार्रवाई
बागडोगरा से एक भी उड़ान संचालित न करने पर रिकॉर्ड जुर्माना लगा
विस्तारा के एक अधिकारी ने बताया कि बागडोगरा से एक भी उड़ान संचालित न करने के कारण एयरलाइन पर रिकॉर्ड जुर्माना लगा है।
अधिकारी ने बताया कि तब से RDG (रूट डिस्पर्सल गाइडलाइन) की आवश्यकता का पालन किया जा रहा है। RDG द्वारा निर्धारित CAT-IIA मार्ग श्रीनगर-जम्मू-श्रीनगर, बागडोगरा-डिब्रूगढ़-बागडोगरा और डिब्रूगढ़-गुवाहाटी-डिब्रूगढ़ हैं।
बता दें, सिंगापुर एयरलाइंस ने मार्च, 2024 तक विस्तारा और एयर इंडिया के विलय की घोषणा की है। इसमें 51 प्रतिशत हिस्सेदारी टाटा समूह की है।