Page Loader
टाटा की इलेक्ट्रिक कारों पर अप्रैल में पा सकते हैं छूट, जानिए कितना मिलेगा फायदा 
टाटा नेक्सन EV पर इस महीने 50,000 रुपये की बचत कर सकते हैं (तस्वीर: टाटा मोटर्स)

टाटा की इलेक्ट्रिक कारों पर अप्रैल में पा सकते हैं छूट, जानिए कितना मिलेगा फायदा 

Apr 13, 2024
12:56 pm

क्या है खबर?

अप्रैल में आप टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारों पर शानदार छूट पा सकते हैं। यह ऑफर केवल 2023 स्टॉक पर लागू है। टाटा नेक्सन EV पर खरीदारों को 50,000 रुपये का ग्रीन बोनस के तौर पर नकद छूट दी जा रही है। यह ऑफर सितंबर-दिसंबर 2023 के बीच बने इस गाड़ी के सभी वेरिएंट पर लागू है। इसका मीडियम रेंज वेरिएंट 325 किलोमीटर और लॉन्ग रेंज वेरिएंट 465 किलोमीटर की रेंज देता है। इसकी शुरुआती कीमत 14.49 लाख रुपये है।

टाटा टियागो EV 

टाटा टियागो EV की कीमत: 7.99 लाख रुपये

टाटा टियागो EV पर पिछले महीने की तरह अप्रैल में भी 2023 मॉडल पर 65,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं, जिसमें 50,000 रुपये का ग्रीन बोनस और 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज शामिल है। गाड़ी के 2024 मॉडल के LR वेरिएंट पर 35,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं, जबकि XE और XT वेरिएंट पर 20,000 रुपये तक का फायदा मिलेगा। इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये है।

टाटा टिगोर EV 

टाटा टिगोर EV की कीमत: 12.49 लाख रुपये

अप्रैल में टाटा टिगोर EV पर 12,000 रुपये तक की छूट पाने का मौका है। इस गाड़ी में 26kWh की लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है। यह इलेक्ट्रिक कार मात्र 5.7 सेकेंड में 0-60 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है और फुल चार्ज में 315 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। गाड़ी की शुरुआती कीमत 12.49 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है। बता दें, कार निर्माता इस महीने पंच EV पर भी 50,000 रुपये की छूट दे रही है।