एयर इंडिया के लिए एयरबस से 250 विमान खरीदेगा टाटा समूह
टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने 250 विमानों की खरीद के लिए एयरबस के साथ करार किया है। यह एविएशन सेक्टर में हुआ दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा सौदा है। इस सौदे की घोषणा टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन ने की। एयर इंडिया और एयरबस के बीच हुए इस सौदे में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए जुड़े।
टाटा और एयरबस ने क्या कहा?
टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन ने कहा, "पिछले कुछ समय में हमने एयरबस के साथ अच्छे संबंध बनाए हैं। आज मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमने एयरबस से 250 विमान हासिल करने के सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं।" वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े एयरबस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) गुइलौमे फाउरी ने कहा कि एयरबस के लिए एयर इंडिया के पुनरुद्धार में मदद करने के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है।
सौदे में कौन से विमान हैं शामिल?
एयर इंडिया के साथ सौदे के तहत एयरबस से 40 A350 वाइड-बॉडी लॉन्ग रेंज विमान, 140 नैरो-बॉडी A320 विमान और 70 A321 विमान खरीदेगा। यह सौदा एयर इंडिया के लिए 470 विमानों खरीदे जाने की योजना का एक हिस्सा है। बतौर रिपोर्ट्स, एयर इंडिया जल्द ही बोइंग से भी 220 विमान खरीदने का सौदा करेगा। इनमें 190 737 मैक्स नौरोबॉडी जेट्स, 20 787 वाइडबॉडी जेट्स और 10 777xs विमान होंगे।
भारत और फ्रांस के बीच गहरे संबंधों को दर्शाता है सौदा- प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यह महत्वपूर्ण सौदा भारत और फ्रांस के बीच गहराते संबंधों के साथ-साथ भारत के सिविल एविएशन सेक्टर की सफलताओं और आकांक्षाओं को भी दर्शाता है।" उन्होंने कहा कि भारत की 'मेक इन इंडिया' और 'मेक फॉर द वर्ल्ड' की विजन के तहत एयरोस्पेस उद्योग में अनेक नए अवसर खुल रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने एयर इंडिया और एयरबस को इस ऐतिहासिक सौदे के लिए बधाई भी दी।
विमान क्यों खरीद रहा है एयर इंडिया?
एयर इंडिया ने हाल ही में अपने एक पत्र में कहा था कि वह नए विमानों की खरीद के लिए एक ऐतिहासिक सौदे को अंतिम रूप दे रही है। कंपनी भारत आने और यहां से जाने वाले हवाई यात्रियों के ट्रैफिक के एक बड़े हिस्से को अपने पाले में लाना चाहती है। फिलहाल इस ट्रैफिक का बड़ा हिस्सा एमिरेट्स जैसी विदेशी एयरलाइंस के पास है। इसके साथ ही वह घरेलू बाजार पर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है।
2006 के बाद से एयर इंडिया ने नहीं खरीदा विमान
एयर इंडिया ने आखिरी बार 2006 में विमान खरीदे थे। उस समय बोइंग से 68 और एयरबस से 43 विमान खरीदे गए थे। उसके बाद से एयरलाइन ने कोई नया विमान नहीं खरीदा है। अब कंपनी अपने बेड़े का विस्तार कर रही है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, एयर इंडिया के पास अभी 49 वाइड-बॉडी वाले और 79 नैरो-बॉडी वाले विमान है। इनमें बोइंग के कई अलग-अलग मॉडल शामिल हैं।
टाटा ने 2021 में किया था एयर इंडिया का अधिग्रहण
सरकार ने एयर इंडिया की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का निर्णय करते हुए जनवरी, 2020 में इसकी नीलामी की दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू की थी। पिछले साल अप्रैल में सरकार ने इच्छुक कंपनियों से बोलियां आमंत्रित की थी। बोली में सरकार ने एयर इंडिया का करीब 12,906 करोड़ रुपये न्यूनमत आरक्षित मूल्य रखा था। इसके बाद 8 अक्टूबर, 2021 को टाटा समूह ने 18,000 करोड़ रुपये की बोली लगाकर एयर इंडिया को खरीद लिया था।