
टाटा अल्ट्रोज से कितना अलग है फेसलिफ्ट मॉडल? तुलना से समझिए
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज फेसलिफ्ट से पर्दा उठा दिया है, जिसकी कीमत 22 मई को घोषित होगी। 2020 में लॉन्च के बाद से हैचबैक में पहली बार बड़ा अपडेट मिला है।
यह नए लुक, अपडेटेड फीचर के साथ 5 वेरिएंट्स- स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव, एक्म्पलिश्ड S और एक्म्पलिश्ड प्लस S में उपलब्ध होगी। इसे 5 रंगों- ड्यून ग्लो, एम्बर ग्लो, प्रिस्टीन व्हाइट, प्योर ग्रे और रॉयल ब्लू में बेचा जाएगा।
आइये जानते हैं अल्ट्रोज फेसलिफ्ट मौजूदा मॉडल से कितनी अलग है।
एक्सटीरियर
लुक में कितना है अंतर?
नई अल्ट्रोज में नई ग्रिल और DRLs के साथ नई ट्विन-पॉड प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स और नए बंपर के साथ स्पोर्टी लुक दिया है।
इसमें बड़ा एयर इनटेक, नए LED फॉग लैंप, 16-इंच के अलॉय व्हील्स, फ्लश-टाइप डोर हैंडल, कनेक्टेड LED टेललैंप मिलते हैं।
मौजूदा मॉडल में तराशा हुआ हुड, चौड़ा एयर वेंट, DRLs के साथ स्वेप्ट-बैक ऑटो एडजस्टेबल हेडलाइट्स, 16-इंच के मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील्स और एवेन्यू व्हाइट, ओपेरा ब्लू, आर्केड ग्रे और डाउनटाउन रेड शेड्स में उपलब्ध है।
इंटीरियर
ऐसा है दोनों का इंटीरियर
कार निर्माता ने बाहर ही नहीं हैचबैक के केबिन में भी बड़े बदलाव किए हैं। इसमें बेज अपहोल्स्ट्री के साथ एक नई थीम मिलती है।
डैशबोर्ड में चमकदार स्टीयरिंग व्हील, ग्लॉस ब्लैक प्लास्टिक और व्हाइट एम्बिएंट लाइटिंग के साथ बदलाव किए हैं। AC के लिए टच कंट्रोल और ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए अपडेटेड गियर लीवर भी मिलता है।
मौजूदा टाटा अल्ट्रोज के केबिन में हाईट इलेक्ट्रानिक ड्राइवर पावर सीट, पारंपरिक डोर हैंडल, मल्टी फंक्शन पावर लेदर स्टीयरिंग व्हील उपलब्ध है।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है दोनों मॉडल
फीचर्स की बात करें तो टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले दी गई हैं।
इसके अलावा रियर वेंट्स के साथ ऑटो AC, सिंगल-पैन सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, एयर प्यूरीफायर और कनेक्टेड कार तकनीक शामिल हैं।
2024 टाटा अल्ट्रोज में 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, नई इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एयर प्यूरीफायर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, ग्लोवबॉक्स और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसी सुविधाएं हैं।
सेफ्टी
नए मॉडल में मिले हैं 6 एयरबैग
सुरक्षा के लिए अल्ट्रोज फेसलिफ्ट में मानक के रूप में 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), रियर पार्किंग सेंसर और 360-डिग्री कैमरा दिया है।
दूसरी तरफ प्री-फेसलिफ्ट मॉडल ड्यूल एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, EBD के साथ ABS, Isofix चाइल्ड सीट माउंट शामिल हैं।
पावरट्रेन और ट्रांसमिशन विकल्प दोनों मॉडल के समान हैं।
आगामी अल्ट्रोज की शुरुआती कीमत 7 लाख रुपये के आस-पास होगी, जबकि मौजूदा मॉडल की 6.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।