Page Loader
टाटा लोकप्रिय मॉडल्स की मांग बरकरार रखने के लिए उतारेगी नए वेरिएंट, जल्द होंगे पेश  
टाटा ने हाल ही में अल्ट्रोज के 2 प्रीमियम वेरिएंट लॉन्च किए हैं (तस्वीर: टाटा माेटर्स)

टाटा लोकप्रिय मॉडल्स की मांग बरकरार रखने के लिए उतारेगी नए वेरिएंट, जल्द होंगे पेश  

Jul 28, 2023
11:42 am

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स यात्री वाहन बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखने की योजना पर काम कर रही है। कार निर्माता जिन लोकप्रिय मॉडल्य के दम पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है उनकी मांग को बनाए रखने के लिए नए पावरट्रेन विकल्प और नए ट्रिम्स पेश करेगी। कंपनी के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा, "हमने आने वाले महीनों में अतिरिक्त ट्रिम्स जोड़कर लॉन्च करने की योजना बनाई है और उनमें से कुछ इस तिमाही में आने वाले हैं।"

योजना 

टाटा अल्ट्रोज के लॉन्च हुए हैं 2 नए ट्रिम्स 

कंपनी ने इसी रणनीति के तहत हाल ही में सनरूफ फीचर के साथ टाटा अल्ट्रोज XM और XM (S) ट्रिम्स पेश किए हैं। इसके अलावा पंच CNG को लॉन्च करने की तैयारी है, जिसमें ट्विन-सिलेंडर तकनीक के साथ सनरूफ जैसी नई सुविधा मिलेगी। साथ ही नई टाटा नेक्सन को 1.2-लीटर इंजन मिलेगा, जबकि अपडेटेड सफारी और हैरियर को नए 1.5-लीटर T-GDI पेट्रोल इंजन में उतारा जा सकता है। नई हैरियर को एक इलेक्ट्रिक वर्जन भी मिलेगा।