टाटा पंच के पेट्रोल वेरिएंट में भी मिलेगी सनरूफ की सुविधा, कीमत में हुआ इजाफा
टाटा मोटर्स ने हाल ही में पंच iCNG को वॉयस-कंट्रोल आधारित सनरूफ फीचर्स से लैस करके उतारा है। अब कार निर्माता ने माइक्रो SUV के सभी पेट्रोल वेरिएंट को सनरूफ फीचर के साथ अपडेट किया है। इस फीचर के जुड़ने के बाद इन वेरिएंट्स की कीमत में भी 45,000 से 50,000 रुपये का इजाफा हुआ है। पंच अब अल्ट्रोज और प्रतिद्वंद्वी हुंडई एक्सटर के बाद इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ आने वाली देश की तीसरी सबसे किफायती कार बन गई है।
इन फीचर्स के साथ आती है टाटा पंच
टाटा पंच के पेट्रोल वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ का फीचर जोड़ने के अलावा अन्य कोई काॅस्मेटिक बदलाव नहीं किया गया है। इसके केबिन में पहले के समान 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार तकनीक और क्रूज कंट्रोल की सुविधा मिलती है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए यह गाड़ी ड्यूल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर, एक रियर-व्यू कैमरा और ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस है।
सनरूफ के साथ टाटा पंच की शुरुआती कीमत 8.25 लाख रुपये
पंच के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 87hp की पावर और 115Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन CNG मोड पर 73hp की पावर और 103Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड मैनुअल के साथ वैकल्पिक 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। सनरूफ फीचर के साथ टाटा पंच की शुरुआती कीमत 8.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।